
जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में कर्नल,मेजर सहित ५ जवान शहीद
श्रीनगर – दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल, एक मेजर और पुलिस के एक DSP और एक जवान शहीद हो गए। वहीं राजौरी में मंगलवार को सेना का एक जवान शहीद हुआ है। जवाबी कार्यवाही में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। राजौरी में सर्चिंग के दौरान आर्मी डॉग की भी मौत हो गई,यहां एनकाउंटर साइट से बड़ी मात्रा ‘हथियार भी बरामद हुए हैं। इनमें पाकिस्तान में बनी दवाएं भी शामिल हैं,अनंतनाग में हुए हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फोर्स ने ली है।