पीएम मोदी मुंगेली में करेंगे चुनावी सभा, ट्रैफिक जाम से बचना है तो इन रास्तों में जाने से बचें…जानिये पूरा डिटेल

विधानसभा मुंगेली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी दौरा 13 नवंबर को प्रातः 9 बजे बछेरा(जमकुही) बायपास रोड के पास में होने जा रहा है. प्रधानमंत्री के आमसभा की तैयारी पार्टी की ओर से पूर्ण कर ली गई है. इसके साथ ही प्रशासन और पुलिस के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है.

8 विधानसभा से जुटेंगे लोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आम सभा में बिलासपुर लोकसभा के सभी 8 विधानसभा क्षेत्र मुंगेली, लोरमी, तखतपुर, बिल्हा,बिलासपुर,बेलतरा, कोटा,मस्तूरी,तथा बेमेतरा जिला के नवागढ़ व बेमेतरा से लोग जुटेंगे .ज्ञातव्य है कि मुंगेली विधानसभा से पुन्नूलाल मोहले, लोरमी विधानसभा से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, तखतपुर विधानसभा से धर्मजीत सिंह, बिल्हा विधानसभा से धरमलाल कौशिक,बिलासपुर से अमर अग्रवाल, मस्तूरी से डॉ कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा से सुशांत शुक्ला,कोटा से प्रबल प्रताप सिंह जूदेव तथा बेमेतरा से दीपेश साहू,नवागढ़ विधानसभा से दयालदास बघेल चुनाव मैदान में हैं. इन सभी भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम सभा के माध्यम से विजयी बनाने की अपील आमजन से करेंगे.

यातायात व्यवस्था

प्रधानमंत्री के मुंगेली प्रवास के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रखने मार्ग डायवर्सन हेतु कुछ इस तरह से रूट निर्धारित किया गया है. संबलपुर से आने वाले भारी वाहनों को चातरखार बायपास होते हुए पंडरिया/ लोरमी के लिए परिवर्तित किया जाएगा. इसी प्रकार बिलासपुर से आने वाली भारी वाहनों को जरहागांव से लोरमी मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा. सभा स्थल पहुंचने के लिए संबलपुर की ओर से आ रहे आगंतुक किरण फूल्स sng कॉलेज पड़ाव चौक दाऊपारा चौक होते बिलासपुर रोड से गिधा बायपास के रास्ते जमकुही पहुंचेंगे. इसी प्रकार लोरमी, पंडरिया बिलासपुर से आने वाले आगंतुक भी बिलासपुर पंडरिया रोड का स्तेमाल करते हुए गीधा बायपास के रास्ते जमकुही पहुंचेंगे. कार्यक्रम के दौरान किरण फूल्स बायपास होते रामगढ़ वाले रास्ते को पूर्णतः बंद रखा जायेगा जो भी आगंतुक कार्यक्रम स्थल में पहुंचना चाहते है. वह केवल बिलासपुर रोड से गीधा बायपास का उपयोग करके ही सभा स्थल पहुंच सकेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *