इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में विभिन्न फलदार पौधों का रोपण

स्वस्थ समाज की स्थापना के लिए पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता जरूरी-डॉ. संजय गुप्ता

3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
बाराद्वार नग
2
previous arrow
next arrow

वृक्षारोपण दो शब्दों से मिलकर बना है -वृक्ष$रोपण । अर्थात् वृक्षों या पौधों को रोपित करने की क्रिया वृक्षारोपण कहलाता है । मानव का जीवन शुध्द वायु आक्सीजन के बिना संभव नहीं है । ऑक्सीजन हमें वृक्षों से ही प्राप्त होती है । वृक्ष हमारे जीवन का आधार होते हैं । वृक्ष के बिना मानव जीवन का धरती पर कोई अस्तित्व ही नहीं हो सकता अगर हमें पर्यावरण को बचाना है, तो अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा । जिस प्रकार व्यक्ति अपने बच्चे का पालन-पोषण करता है, उसी प्रकार वृक्षों को रोपित कर उनकी भी देखभाल करनी चाहिए । वृक्ष जीवनभर हमारा साथ निभाते हैं । एक वृक्ष दस पुत्रों के समान होता है इसलिए वृक्ष हमारे जीवन का एक आधार है जो केवल थोड़ा सा पानी और सूर्य की किरणें माँगते हैं बदले में फल, सब्जी और पेड़ों की मीठी छाँव हमें प्रदान करते हैं । इसलिए प्रत्येक व्यकित का दायित्व है कि अपने पूरे जीवन में एक वृक्ष तो अवश्य लगाएँ ।

वृक्ष ना केवल हमारे मित्र हैं बल्बि वो सच्चे साथी भी है जो हमारे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में काम आते हैं । व्यक्ति अपनी सुख-सुविधाओं के लिए बेधड़क पेड़-पौधों की कटाई करता है जिनकी वजह से आज प्रदूषण अधिक बढ़ गया है । हमारी पृथ्वी का सौंदर्य हरियाली है ये हमारी पृथ्वी पर बरकरार रहे इसके लिए हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की जरूरत है । हमारे देश के कुछ क्षेत्र तो हरियाली की वजह से इतने खूबसूरत हैं कि जिन्हें स्वर्ग की संज्ञा तक दे दी गई है । इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आगंतुक अतिथिय श्रीमती ज्योति नरवाल, श्रीमती वंदना, श्रीमती चंद्रा, श्रीमती सुनिता के साथ सप्राचार्य विभिन्न फलदार, छायादार का रोपण किया । विद्यालय परिसर में विभिन्न वृक्षों का रोपण कर सभी जन समुदाय को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। गौरतलब है कि इंडस पब्लिक स्कूल दीपका ने अपनी स्थापना से लेकर आज तक विद्यालय परिसर में एवं विद्यालय के बाहृय क्षेत्रों में हजारों वृक्षों का रोपण किया है एवं जनमानस को प्रकृति प्रेम का संदेश दिया है । इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में समय-समय पर विभिन्न वृक्षों का रोपण कर आक्सीजोन का निर्माण किया जा रहा है । जिससे अध्ययनरत विद्यार्थी प्रकृति के निकट रहकर विद्या ग्रहण करेंगें साथ ही वे जीवन में वृक्षों के महत्व को भी समझेंगें ।

इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में निर्मित आक्सीजन में विभिन्न फलदार पौधों का रोपण किया गया है जिसमें तुलसी, जामुन, आँवला, अमरूद, नींबू, आम, इमली, नीम इत्यादि पौधों का भी रोपण किया गया ं। यहाँ यह बताना लाजिमी होगा कि कुछ वर्षों पूर्व रोपे गए पौधे अब विद्यालय की सुंदरता में चार चाँद लगा रहे हैं साथ ही यहाँ का वातावरण भी शहर से दूर वनों के समीप होने के कारण शुध्द बना रहता है । आने वाले कुछ वर्षों में ये नवरोपित पौधे भी बड़े होकर भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध कराएँगें ।

श्रीमती ज्योति नरवाल ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार है, क्योंकि हमें पेड़ों के द्वारा ही शुध्द ऑक्सीजन मिलती है लेकिन वर्तमान में मनुष्य अंधाधुंध तरीके से पेड़ो की कटाई कर रहा है जिस कारण जंगल का क्षेत्र लगातार घट रहा है जोकि बेहद चिंता का विषय है ।

श्रीमती वंदना ने कहा कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनकी देखभाल भी करें । बढ़ते प्रदूषण को पौधारोपण से ही रोका जा सकता है और पर्यावरण को संतुलित किया जा सकता है ।

श्रीमती चंद्रा ने कहा कि पौधा लगाना और उसके पालना सबसे बड़ा पुण्य है । प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम पांच पौधे लगाना चाहिए उनकी जिम्मेदारी तब तक लेनी चाहिए जब तक कि वह वृक्ष न बन जाए ।
श्रीमती सुनिता ने कहा कि पीपल वृक्ष की महिमा को विज्ञान भी स्वीकार करता है । पीपल ही एकमात्र ऐसा वृक्ष है, जिसमें किसी भी प्रकार के कीड़े नहीं लगते हैं । यह वृक्ष सबसे ज्यादा जीवन दायनी गैस ऑक्सीजन को छोड़ता है ।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि भावी जीवन को स्वस्थ और खुशहाल देखना है और स्वयं भी स्वस्थ व खुशहाल रहना चाहते हैं तो हमें पर्यावरण के अभिन्न अंग वृक्षों को संभलना व सहेजना ही होगा । कहा भी जाता है वृक्ष धरा के भूषण हर्षित करते तन-मन व जीवन ।

वृक्ष पृथ्वी की पारिस्थितिकी प्रणाली को संतुलित करने और बनाए रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । ये हवा को तो शुध्द करते ही हैं साथ ही साथ मिट्टी के कटाव को रोकते हैं तथा वन्य जीवों को प्राकृतिक वातावरण प्रदान करते हैं । ये जलवायु के नियंत्रण में सहायक होते हैं । प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से वृक्ष हमारे लिए लाभदायक ही है तो क्यों न हम अधिकाधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण को खूबसूरती प्रदान करें । प्रत्येक व्यक्ति को व्यक्तिगत तौर पर पूरी नैतिकता के साथ वृक्ष लगाकर उसकी सुरक्षा व संवर्धन में अपनी भूमिका निभानी चाहिए । इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में विद्यार्थियों को प्रकृति की उपयोगिता व महत्व से वाकिफ कराने के लिए ही अधिकाधिक वृक्ष लगाकर स्वस्थ ऑक्सीजोन का निर्माण किया जा रहा है । इससे विद्यार्थी पुस्तकीय ज्ञान को व्यावहारिक रूप से भी सीखेगा व अनुभव करेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button