पीजी कॉलेज में विशालकाय अजगर ने लोगों पर किया हमला,जितेंद्र सारथी पहुंचे मौके पर…

3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
बाराद्वार नग
2
previous arrow
next arrow

पीजी कॉलेज में विशालकाय अजगर ने लोगों पर किया हमला,जितेंद्र सारथी पहुंचे मौके पर… देंखे वीडियो…

कोरबा जिले में रिहायसी इलाकों में लगातार सांप निकलना जारी है,हाल ही में कोरबा कलेक्टर बंगला, जिला पंचायत में सांप निकलने की घटना सामने आई थी, वहीं कल साकेत भवन में साप घुसने से हड़कंप मच गया था पर मौके स्थल पर पहुंचे रेस्क्यू टीम के हाथ सांप नहीं लगा। इधर पीजी कॉलेज में भी बीती एक विशालकाय लगभग 10 फीट लंबा अजगर निकलने की घटना सामने आई ।बताया जा रहा है की पीजी कॉलेज में रात्रि के 8.30 बजे कॉलेज परिसर के अंदर कुंडली मारे बेहद मोटा और लम्बा अजगर को देखा तो गार्ड और राहगीरों की सासे थम गईं किसी को यकीन नहीं हो रहा था की अजगर इतना लंबा और मोटा भी होता हैं जिसके बाद इसकी जानकारी रेस्क्यू टीम को सूचना देना बेहतर समझा और वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को सूचना दिया गया जिस पर जितेंद्र सारथी ने थोड़ी देर में पहुंचने की बात कहीं और सांप पर नज़र रखने को कहा। आखिरकार जितेंद्र सारथी पी जी कॉलेज पहुंचे और बेहद फुर्तीले अजगर का रेस्क्यू चालू किया। अजगर इतना विशाल था की उठाने पर भी आसानी से नही उठा रहा था रेस्क्यू के समय पास खड़े लोगों पर अजगर ने अचानक हमला कर दिया फिर क्या था लोग डर से भाग खडे हुए और अजगर से दूरी बनाना ही बेहतर समझा। जिसके बाद जितेंद्र सारथी ने बड़ी निडरता और सावधानी से साप को रेस्क्यू किया तब जाकर लोगों ने राहत भरी सांस लिया ।साथ ही जितेंद्र सारथी का धन्यवाद ज्ञापित किया फिर अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया। जितेंद्र सारथी ने बताया जहा लोग अपने परिवार के साथ गरबा में व्यस्त हैं, वहीं हम इन जीवों की जान बचाने में व्यस्त हैं, साथ ही बताया पी जी कॉलेज में रेस्क्यू किया गया अजगर इस वर्ष का सब से लंबा और मोटा अजगर था जिसका वजन लगभग 25 से 30 किलो का था, अजगर मुख्यता बहुत शांत दिखते हैं पर ऐसा नहीं हैं वो बहुत ही तेज और फुर्तीले होते हैं, अपने शिकार पर आचनक से हमला कर के कुंडली मार कर उसका दम घोट देते हैं जिसके करण उसकी मृत्यु हो जाती हैं, इसलिए अजगर को शांत और छेड़ खानी करने की हिमाकत न करें। वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम कोरबा हेल्प लाइन नंबर 8817534455,7999622151

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button