New Bajaj Pulsar 150 NS 2024: अगर आप बाइक खरीद रहे हो तो एक बार इस बाइक को देख लो भूल जाओगे R15 को भी
New Bajaj Pulsar 150 NS 2024: अगर आप बाइक खरीद रहे हो तो एक बार इस बाइक को देख लो भूल जाओगे R15 को भी
New Bajaj Pulsar 150 NS 2024: अगर आप बाइक खरीद रहे हो तो एक बार इस बाइक को देख लो भूल जाओगे R15 को भी Bajaj Pulsar 150 NS भारतीय युवाओं के बीच स्पोर्ट्स बाइक को लेकर एक अलग ही लहर बनी हुई है। जिसमें Bajaj Pulsar 150 NS बाइक को काफी पसंद किया जाता है। अब इसी बीच कंपनी के कुछ सूत्रों द्वारा कहना है कि बजाज बहुत जल्द अपने इस स्पोर्टस बाइक को अपडेट करने जा रहा है। यानी कि कंपनी बहुत जल्द Bajaj Pulsar 150 NS का नया वर्जन मार्केट में लॉन्च करने वाला है। आपको बता दे कि इसको लेकर के बजाज मोटर कंपनी के तरफ से अभी तक आधिकारिक तौर पर किसी प्रकार का कोई भी बयान सामने नहीं आया है।
वहीं, आगे कंपनी के सूत्रों द्वारा कहा जा रहा है, Pulsar के इस नए वर्जन में आपको काफी सारी नई चीजे देखने को मिल सकती है। जिसमें इसका डिजाइन काफी हद तक Pulsar 220 से प्रेरित हो सकता है। आपको बता दे कि अभी हालही में कंपनी ने अपने इसी सीरीज के Pulsar 160 को लॉन्च किया था, जिसे लोगों द्वारा किया गया है। इसीलिए माना जा रहा है कि इस नए वर्जन को भी कंपनी इसी बाइक के जैसे बना सकती है।
New Bajaj Pulsar 150 NS 2024: अगर आप बाइक खरीद रहे हो तो एक बार इस बाइक को देख लो भूल जाओगे R15 को भी
यह भी पढ़े: मारुती सुजुकी ने अपनी इस 7 सीटर कार से हटा दिया GST, नई कार ख़रीदे मात्र 4.25 लाख रूपए में
Bajaj Pulsar 150 NS का इंजन engine
बजाज मोटर कंपनी के इस नए स्पोर्टस बाइक में आपको मौजूदा मॉडल की तरह ही 149.5cc का इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 6 ऑटो स्पीड गियर बॉक्स से लैस हो सकता है। जहां इसके दोनों टायर में डिस्क ब्रेक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
Bajaj Pulsar 150 NS की माइलेज Mileage
फिलहाल, सूत्रों के माध्यम से कहा जा रहा है कि इस इंजन पावर के साथ बजाज की यह स्पोर्ट्स बाइक लगभग 35-40 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम हो सकती है। जिसमें लगभग 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जा सकता है।
New Bajaj Pulsar 150 NS 2024: अगर आप बाइक खरीद रहे हो तो एक बार इस बाइक को देख लो भूल जाओगे R15 को भी
यह भी पढ़े: Yamaha MT-03 और Yamaha YZF-R3 लांच कर दी है, अब KTM और Apache का खेल होगा ख़तम
Bajaj Pulsar 150 NS की फीचर्स Features
Bajaj Pulsar 150 NS में एलईडी हेडलाइट एलइडी बैक लाइट, ABS सिस्टम, मोबाइल कनेक्टिविटी, और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
New Bajaj Pulsar 150 NS 2024: अगर आप बाइक खरीद रहे हो तो एक बार इस बाइक को देख लो भूल जाओगे R15 को भी
Bajaj Pulsar 150 NS की कीमत Price
वहीं, इसके कीमत को लेकर के कयास लगाया जा रहा है कि बजाज अपने इस स्पोर्ट्स बाइक को लगभग 1.80 लाख रुपए के एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च कर सकता है।