AAj Tak Ki khabarEntertainmentTrending News

Nawazuddin Siddiqui: पत्नी ने लगाया घर से निकालने का आरोप तो बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी- मैंने उन्हें आलीशान घर

नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी पत्नी आलिया और भाई के साथ विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि एक्टर ने उन्हें और दोनों बच्चों को देर रात घर से निकाल दिया है और अब वह उन्हें घर में एंट्री नहीं करने दे रहे हैं। वह सड़क पर खड़े हैं। वीडियो में उनकी बेटी फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रही थीं। अब इस वीडियो पर सफाई देते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक बयान दिया है।

मकान उनकी मां का है
नवाजुद्दीन ने पत्नी और बच्चों को घर से निकालने वाले आरोप पर कहा है कि आलिया जिस घर से निकालने की बात कर रही हैं, वह उनका नहीं बल्कि उनकी मां का है। नवाज ने कहा उन्होंने आलिया को 2016 में मुंबई में एक आलीशान घर खरीदा था। उन्होंने अपनी मर्जी से उस जगह को किराए पर दिया है। नवाज ने कहा कि किसी ने उन्हें या बच्चों को नहीं हटाया है।

बता दें कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने कहा है कि उन्हें घर में जाने की अनुमति नहीं थी। लेकिन एक्टर की मां की केयर टेकर के मुताबिक तो उन्होंने पहले ही वह संपत्ति अपनी अम्मी मेहरुनिसा सिद्दीकी के नाम पर कर दी है। इसलिए नवाज के पास उन्हें एंट्री न करने देने या निकालने को कोई हक नहीं है। संपत्ति में केवल उनके पोते-पोतियों को ही अनुमति है। उनके अलावा (आलिया) उस संपत्ति में नहीं आ सकती हैं।

भाई संग भी खराब हैं एक्टर के रिश्ते
आलिया के वायरल वीडियो से पहले नवाज का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें उनका भाई और मां की केयर टेकर उन्हें उन्हीं की मां से मिलने के अनुमति नहीं दे रहे थे। नवाज की मां की तबीयत ठीक नहीं है और वह अपनी मां से मिलने वर्सोवा स्थित उनके घर पहुंचे थे। लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया। उन्हें कहा गया कि उनकी मां किसी से मिलना नहीं चाहतीं।

उनके दोनों भाई इस वक्त उनके खिलाफ नजर आ रहे हैं। उनके भाई फैजुद्दीन तमाम बयान दे रहे हैं। नवाज के भाई का कहना है कि आलिया ने बहुत कुछ सहा है। उन्होंने बताया कि आलिया उनकी भी दोस्त हैं। वह हमेशा से दोनों के रिश्ते को बचाने की कोशिश करते आए हैं। उन्होंने बताया कि आलिया ने बहुत सहन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *