AAj Tak Ki khabarChhattisgarhExclusiveMUNGELITaza Khabar
Mungeli News : जिला शिक्षा अधिकारी का औचक निरीक्षण,अनुपस्थित दर्जनों शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी
मुंगेली : जिले के विभिन्न स्कूलों में समय पर अनुपस्थित दर्जनों शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी जी.एल. चतुर्वेदी ने आज सुबह जिले के शासकीय प्राथमिक शाला शीतलदह, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला दाबो, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला फास्टरपुर, शासकीय प्राथमिक शाला बीजातराई और शासकीय हाईस्कूल बीजातराई का आकस्मिक का निरीक्षण किया। इस दौरान कई शिक्षक स्कूल में बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। जिला शिक्षा अधिकारी ने इसे गंभीरता से लिया और कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कारण बताओ नोटिस का संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की बात कही गई है।