स्वीप के आकार में मानव श्रृंखला बनाकर स्कूली बच्चों ने मतदाताओं को किया जागरूक
सतीश गौतम
एमसीबी:– कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न स्थानों पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जनपद पंचायत खडगवां के ग्राम पंचायत में स्थित शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय देवाडांड में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम देवाडांड शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के 255 विद्यार्थियों ने स्वीप के आकार का मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। इस दौरान इन लोगों विद्यालय से देवाडांड बस स्टैण्ड तक रैली निकालकर मतदान देने के लिए (स्लोगन) नारा भी लगाया।
इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ श्री विनोद कुमार जायसवाल, सचिव, राजनारायण सिंह पी.ओ, प्राचार्य एम.एल. कैवर्त्त, शिक्षक रणधीर ठाकुर, आर. के. विश्वकर्मा, राकेश सिंह, विनोद बैस, सुमन सरिन, विल्सन तिर्की सहित विद्यालय के अन्य स्टाफ उपस्थित थे।