Maruti Fronx: आ गया सबका बाप Maruti ने लांच की नई SUV जिसके किलिंग फीचर्स के आगे Grand Vitara की लग गयी वाट
Maruti Fronx: आ गया सबका बाप Maruti ने लांच की नई SUV जिसके किलिंग फीचर्स के आगे Grand Vitara की लग गयी वाट
Maruti Fronx: आ गया सबका बाप Maruti ने लांच की नई SUV जिसके किलिंग फीचर्स के आगे Grand Vitara की लग गयी वाट मारुति सुजुकी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड (एसएमजी) ने 30 लाख यूनिट कारों के उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है. यह इस मील के पत्थर को हासिल करने वाली दुनिया भर की सभी सुजुकी प्लांट्स में सबसे तेज बन गई है. प्लांट से तैयार होकर निकलने वाली 30 लाखवीं कार मारुति फ्राॅन्क्स रही.
सुजुकी मोटर गुजरात का परिचालन फरवरी 2017 में शुरू किया गया था और कंपनी ने 6 साल और 11 महीने में यह उपलब्धि हासिल की है. कार निर्माता ने दस लाख यूनिट्स के निर्माण का आंकड़ा लगभग 17 महीनों में पूरा कर लिया था. इस प्लांट की वार्षिक उत्पादन क्षमता 7.50 लाख यूनिट है. यहां बनने वाली कारों में बलेनो, स्विफ्ट, डिजायर, फ्राॅन्क्स और टूर एस शामिल हैं, जिन्हें घरेलू बाजार में बेचने के अलावा निर्यात भी किया जाता है.
मारुति सुजुकी ने किया गुजरात प्लांट का अधिग्रहण
मारुति सुजुकी के निदेशक मंडल ने हाल ही में सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन, जापान से मारुति सुजुकी गुजरात के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. सुजुकी मोटर गुजरात, जो पहले सुजुकी मोटर काॅर्पोरेशन की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी थी, अब मारुति सुजुकी के स्वामित्व में है.
Maruti Fronx: आ गया सबका बाप Maruti ने लांच की नई SUV जिसके किलिंग फीचर्स के आगे Grand Vitara की लग गयी वाट
इस अवसर पर बोलते हुए, मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ, हिसाशी टेकुची ने कहा, “हमें गुजरात में 30 लाख यूनिट्स संचयी उत्पादन मील के पत्थर तक पहुंचने की खुशी है. यह राज्य में विनिर्माण गतिविधियों के लिए प्रदान किए गए एक सहायक पारिस्थितिकी तंत्र के कारण संभव हुआ है. हम अपने आपूर्तिकर्ता भागीदारों को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने सुविधा में उत्पादन बढ़ाने के लिए निवेश और सहयोग किया है. मैं सुजुकी मोटर गुजरात के सभी कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं, जिनका योगदान इस उपलब्धि को हासिल करने में महत्वपूर्ण रहा है.”
Maruti Fronx की अब तक कितनी यूनिट बिकी
उन्होंने कहा कि सुजुकी मोटर गुजरात के अधिग्रहण के साथ, हम अपने उत्पादन लचीलेपन को और बढ़ा रहे हैं. हमारे बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन भी गुजरात संयंत्र में किया जाएगा और वित्त वर्ष 24-25 में शुरू होने की उम्मीद है. वर्तमान में, यह फैसिलिटी स्विफ्ट, बलेनो, डिजायर और फ्राॅन्क्स जैसे कुछ लोकप्रिय मॉडलों का निर्माण करती है. सरकार के ‘मेक-इन-इंडिया’ दृष्टिकोण के अनुरूप, वित्त वर्ष 22-23 में मारुति सुजुकी द्वारा निर्यात किए गए कुल वाहनों का 50 प्रतिशत सुजुकी मोटर गुजरात में बनाए गए थे.