असाधारण फीचर्स के साथ लांच हुयी Bajaj Avenger Street 160 नई क्रूजर बाइक जिसके लुक के आगे नहीं टिक पाई Royal Enfield भी

असाधारण फीचर्स के साथ लांच हुयी Bajaj Avenger Street 160 नई क्रूजर बाइक जिसके लुक के आगे नहीं टिक पाई Royal Enfield भी

असाधारण फीचर्स के साथ लांच हुयी Bajaj Avenger Street 160 नई क्रूजर बाइक जिसके लुक के आगे नहीं टिक पाई Royal Enfield भी. रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) से लेके बजाज मोटर्स (Bajaj Motors) जैसे बड़े और भरोसेमंद शोरूम्स आपको एक के बाद एक बढ़कर कई प्रीमियम क्रूजर मोटर साइकिल पेश करते रहते हैं। दरअसल देश के टू पहिया वाहन तो बाजार में बड़ी आसानी से देखने को मिल जाते है। वहीं इस पूरी खबर में आज हम आपसे बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 (Bajaj Avenger Street 160) मोटर साइकिल के विषय में विस्तार से बात करेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मोटर साइकल को शोरूम ने बड़े ही दिलचस्प लुक के साथ मार्केट में उतारा है।



यह भी पढ़े :-साधारण स्पोट्स बाइक का होगा खेल ख़त्म अब Kawasaki Ninja 400 पर मिलेगा बम्पर Discount कीमत आधी

Bajaj Avenger Street 160 फाइनेंस प्लान

बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 अट्रैक्टिव अवतार की एक बेहद दिलचस्प शोरूम की जबरदस्त क्रूजर मोटरबाइक है। इसे सरलता से बाय करने के लिए आपको डिजिटली डाउन पेमेंट और ईएमआई गणना के अनुसार बैंक 9.7 फीसदी की सालाना रेट पर 1,25,213 रुपए का ऋण देगी।

जिसके आधार पर बाद में 16 हजार रुपए बतौर डाउन पेमेंट शोरूम के पास डिपॉजिट करके आप इसे सरलतापूर्वक घर ले जा पाएंगे। वहीं बैंक से इस दो पहिया वाहन के लिए ऋण 3 साल अर्थात कि 36 माह के लिए दिया जाएगा और इसे प्रत्येक माह 4,023 रुपए की ईएमआई देकर भुगतान करना होगा।

Bajaj Avenger Street 160 बाइक इंजन 

Bajaj Avenger Street 160 दो पहिया वाहन ने शोरूम में एयर कूल्ड टेक्निक पर डिपेंडेंट जुड़वा स्पार्क डीटीएसआई 4 स्ट्रोक SHOC इंजन की भी पूर्ति की गई है। यह एक एकल सिलेंडर वाला 160 सीसी का शक्तिशाली इंजन है और 8500 आरपीएम पर 15 पीएस की ऊर्जा के साथ ही 7000 आरपीएम पर 13.7 एनएम का पीक टॉर्क उत्पादित करने की ऊर्जा रखता है। इसमें 5 गतिवाले गियरबॉक्स का उपयोग किया गया है और इसमें 47.2 किलोमीटर प्रत्येक लीटर का माइलेज भी उपलब्ध करवाया गया है।

यह भी पढ़े :- Mahindra CNG Tractor मार्केट में मचा रहा भौकाल जानिये क्या है इसमें खास बात जो बना देश का No.1 ट्रैक्टर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button