Automobile

मार्केट में तूफान मचाने आ रही नए अवतार में Mahindra Thar Earth Edition डिजिटल फीचर्स के साथ, कीमत मात्र इतनी

मार्केट में तूफान मचाने आ रही नए अवतार में Mahindra Thar Earth Edition डिजिटल फीचर्स के साथ, कीमत मात्र इतनी। बाजार में आए दिन महिंद्रा थार 5-डोर वेरिएंट की लॉन्चिंग को लेकर चर्चा होती है। लेकिन इसी बीच अब कंपनी ने एक धमाका करते हुए मौजूदा थार के एक नए मॉडल को बाजार में पेश कर दिया है।



Mahindra Thar Earth Edition stunning design

रेगिस्तान से इंस्पायर्ड Mahindra Thar Earth Edition सैटिन मैट पेंट स्कीम “डेजर्ट फ्यूरी” के साथ पेश हो गई है। इसमें मैट सैटिन फिनिश को कॉम्प्लिमेंट करने के लिए कंपनी ने मैटेलिक ट्रीटमेंट किया है। इसके
B-पिलर पर अर्थ एडिशन बैज भी लगाया गया है। वहीं इसके ORVM पर डेजर्ट फ्यूरी इंसर्ट्स, बॉडी कलर ग्रिल और अलॉय व्हील्स पर थार ब्रांडिंग भी दिया गया है।

 यह भी पढ़े :-Innova जैसे लुक के साथ Fortuner को दिन में तारे दिखाने आ रही Maruti की Ertiga 7-सीटर कार, 26kmpl माइलेज के साथ कीमत भी मात्र इतनी-सी

Mahindra Thar Earth Edition full details

Mahindra Thar एसयूवी के केबिन में लाइट बेज एक्सेंट के साथ ऑल-ब्लैक थीम दिया गया है। जो इसे काफी नया लुक देता है। इसमें कंपनी डुअल-टोन एसी वेंट, स्टीयरिंग व्हील, सेंटर कंसोल एक्सेंट और डोर पर थार ब्रांडिंग भी ऑफर कर रही है। इस एसयूवी के डिज़ाइन को आकर्षक बनाने के लिए कंपनी ने इसमें बेज लेदरेट सीट्स के साथ हेडरेस्ट पर ड्यून डिजाइन लगाया है।

Mahindra Thar Earth Edition Powerful Engine

कंपनी ने इस एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट में 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड इंजन लगाया है। जो
150bhp पावर और 300Nm टॉर्क प्रोड्यूस करने की क्षमता रखता है। इसके डीजल वेरिएंट में आपको 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन मिलता है। जिसकी क्षमता 130bhp पावर और 300-320Nm टॉर्क बनाने की है।

Mahindra Thar Earth Edition Price 

आपको बता दें कि महिंद्रा थार अर्थ एडिशन को कंपनी ने बाजार में लॉन्च किया है। थार LX हार्ड-टॉप वेरिएंट पर बेस्ड यह ऑफ रोड एसयूवी 15.40 लाख रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर आपको मिल जाएगी। इसमें पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन विकल्प दिया गया है।

Mahindra Thar Earth Edition के वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग कीमत

  • Mahindra Thar Earth Edition Petrol MT की एक्सशोरूम कीमत 15.40 लाख रुपये रखी गई है।
  • Mahindra Thar Earth Edition Petrol AT की एक्सशोरूम कीमत 16.99 लाख रुपये रखी गई है।
  • Mahindra Thar Earth Edition Diesel MT की एक्सशोरूम कीमत 16.15 लाख रुपये रखी गई है।
  • Mahindra Thar Earth Edition Diesel AT की एक्सशोरूम कीमत 17.60 लाख रुपये रखी गई है।

यह भी पढ़े :-बिक्री का सारा रिकॉर्ड तोड़ बनी देश की नंबर 1 सस्ती कार Maruti की Eeco 7-Seater लुक और फीचर्स ने निकाली Innova, Ertiga की हवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *