लाख दुश्मन मिलें पर ऐसा दोस्त ना मिलें, लड़की बन की दोस्त से कॉल पे बात, देखे वायरल Video नहीं रुकेगी आपकी हंसी
लाख दुश्मन मिलें पर ऐसा दोस्त ना मिलें, लड़की बन की दोस्त से कॉल पे बात, देखे वायरल Video नहीं रुकेगी आपकी हंसी सोशल मीडिया की दुनिया बड़ी अजीब है। यहां मनोरंजन के लिए सुबह से लेकर शाम तक वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी डांस से जुड़े हुए वीडियो वायरल होते हैं तो कभी बेकार सी बात पर लड़ते लोगों के वीडियो वायरल हो जाते हैं। कुल मिलाकर बात यह है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते रहते हैं। अभी एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी को कंट्रोल करना चाहेंगे मगर वह हो नहीं पाएगा। अब वीडियो में ऐसा क्या है, वह जानने के लिए खबर को आखिर तक पढ़ें।
viral video में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है, वैसा आपने शायद ही पहले कभी देखा होगा। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक लड़का कुछ अन्य दोस्तों के साथ खड़ा है और उसके हाथ में एक फोन भी है। वहीं एक शख्स माइक लगाकर उसके पास खड़ा है। जिस लड़के के हाथ में फोन है, वह अपने दोस्त से बात कर रहा है मगर लड़के की तरह नहीं बल्कि लड़की आवाज में बात कर रहा है। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि यह लड़का अपने दोस्त को बेवकूफ बना रहा है।
लाख दुश्मन मिलें पर ऐसा दोस्त ना मिलें, लड़की बन की दोस्त से कॉल पे बात, देखे वायरल Video नहीं रुकेगी आपकी हंसी
वीडियो में लड़के का दोस्त कहता है, ‘मैं दो दिन से काम पर नहीं गया हूं, खाना नहीं खाया है, तुम्हारे इंतजार में। मैं सोचता रहता हूं कि अब फोन करेगी मगर तुम फोन करने का नाम ही नहीं ले रही हो।’ लड़के का दोस्त उसे वास्तव में लड़की समझता है और काफी सिरियस हो गया है। वह यहां तक कहता है कि, ‘तुम ऐसा करोगी तो मैं सच बोल रहा हूं, मैं मर जाऊंगा।’
यहां देखें viral video…
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘ऐसे बेदर्द लोगों के लिए नर्क में अलग से कढ़ाई में तेल गर्म किया जा रहा है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 14 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- तुम्हें तेल में तला जाएगा। दूसरे यूजर ने लिखा- क्यों किसी की भावनाओं का मजाक बना रहे हो, यह सही नहीं है। वहीं कई यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी को कमेंट में शेयर किया है।