Beauty Tips: घर पर ही चाहिए कोरियन ब्यूटी जैसा निखार तो चिया सीड्स और दूध से बना लें ये कोरियन मास्क, इंस्टेंट ब्राइट हो जाएगी स्किन
Beauty Tips: घर पर ही चाहिए कोरियन ब्यूटी जैसा निखार तो चिया सीड्स और दूध से बना लें ये कोरियन मास्क, इंस्टेंट ब्राइट हो जाएगी स्किन। शादी का सीजन आने वाला है, ऐसे में हर कोई चाहता है कि उनकी स्किन बेहद ग्लोइंग और ब्राइट नजर आए। हालांकि, गर्मी के मौसम में तेज धूप के संपर्क में आने पर अधिकतर लोग सन टेन की समस्या से भी परेशान रहते हैं। ऐसे में यहां हम आपको एक खास कोरियन फेस मास्क के बारे में बता रहे हैं, जो सन टैन को रिमूव कर आपकी स्किन की रंगत में सुधार करने और डायमंड फेशियल जैसा ग्लो पाने में मददगार साबित हो सकता है।
दरअसल, कॉस्मेटोलॉजिस्ट और हेयर एक्सपर्ट यामिनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर इस फेस मास्क के बारे में बताया है। वीडियो में कॉस्मेटोलॉजिस्ट बताती हैं कि इस मास्क के एक बार के इस्तेमाल में ही आपको कमाल के नतीजे देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं इसे बनाने का आसान तरीका
Beauty Tips: घर पर ही चाहिए कोरियन ब्यूटी जैसा निखार तो चिया सीड्स और दूध से बना लें ये कोरियन मास्क, इंस्टेंट ब्राइट हो जाएगी स्किन
Beauty Tips: तैयार कर लें ये सामान-
- स्किन ब्राइटर्निंग फेस मास्क बनाने के लिए आपको 1 चम्मच चिया सीड्स
- आधा कप कच्चा दूध
- 1 चम्मच चावल का आटा
- 1 चम्मच शहद
- 1 विटामिन ई कैप्सूल ओर
- 1 चम्मच एलोवेरा जेल की जरूरत होगी।
कैसे बनाएं फेस मास्क
- इसके लिए सबसे पहले आधा कप कच्चे दूध में एक चम्मच विया सीड्स मिलाकर 1 घंटे के लिए छोड़ दें।
- जब चिया सीड्स दूध में अच्छी तरह धूल जाएं, तो इस मिश्रण को मिक्सर में डालकर एक बारीक पेस्ट तैयार कर लें।
- अब, इस पेस्ट में एक-एक कर सारे सामान यानी । चम्मच चावल का आटा, । चम्मच शहद, 1 विटामिन ई कैप्सूल और 1 चम्मच एलोवेरा जेल डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लें। इतना करते ही आपका स्किन ब्राइटनिंग फेस मास्क बनकर तैयार हो जाएगा।
Beauty Tips: घर पर ही चाहिए कोरियन ब्यूटी जैसा निखार तो चिया सीड्स और दूध से बना लें ये कोरियन मास्क, इंस्टेंट ब्राइट हो जाएगी स्किन
फेस मास्क को हाथों या ब्रश की मदद से चेहरे, गर्दन और सन टैन वाले हिस्से पर लगाकर 30 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। तय समय बाद हल्के गुनगुने पानी से मुंह धो लें। आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको एक-दो बार में ही कमाल के नतीजें देखने को मिल सकते हैं।