Entertainmentमनोरजन

पैसों के लेनदेन को लेकर टीवी एक्टर ने डायरेक्टर पर तानी बंदूक, हवा में चलाई गोली

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों कई विवाद खड़े हो रहे हैं। हाल में ही एक और नया मामला सामने आया है। एक्टर तांडव राम पर गंभीर आरोप लगे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म डायरेक्टर भरत से उनका बड़ा विवाद हो गया, जिसके चलते उन्होंने एक अनचाहा कदम उठा लिया। लेनेदेन का मामला इस कदर बढ़ा कि विवाद में बदल गया और एक्टर हमलावर हो गए। जुबानी जंग से मामला गोली और बंदूक पर आ गया। इस मामले में पुलिस को भी सूचित किया गया जो अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल तांडव राम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।

जानें पूरा मामला

दरअसल पुलिस ने कन्नड़ टीवी सीरियल एक्टर तांडव राम को फिल्म डायरेक्टर भरत पर जानलेवा हमला करने के आरोप में अरेस्ट कर लिया। घटना 18 नंवम्बर को शाम करीब 7 बजे पश्चिम बेंगलुरु के चंद्रा लेआउट में हुई। प्राथमिक जांच में ये जानकारी मिली कि तांडव राम ने डायरेक्टर भरत को फिल्म में निवेश करने के लिए 6 लाख रुपये दिए थे। शूटिंग कुछ साल पहले शुरू हुई थी, लेकिन फिल्म लटक गई और तांडव राम ने अपने 6 लाख रुपये वापस मांगे। जब पैसे उन्हें नहीं मिले तो दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और एक्टर तांडव राम ने  अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चला दी। इस घटना में डायरेक्टर बालबाल बचे और गोली सीधे सीलिंग पर लगी।

पैसों के लेनदेन को लेकर टीवी एक्टर ने डायरेक्टर पर तानी बंदूक, हवा में चलाई गोली

पुलिस ने दर्ज किया केस

अब इस मामले में पुलिस की जांच शुरू हो गई है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 109 और भारतीय शस्त्र अधिनियम के तहत अन्य उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर एक्टर तांडव राम को अरेस्ट कर लिया है। बता दें, तांडव राम कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं।  उन्होंने ‘नाना गुरी वॉरेंट- द मिशन’, ‘अब्बाब्बा’, ‘ओढ़ काते हेल्ला’, ‘जोड़ी हक्की’ में खाम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *