कुसमुंडा खदान में हुई मारपीट थाने तक पहुंची,पुलिस ने की कार्यवाही..
कोरबा – जिले के कुसमुंडा खदान में आज भूविस्तापितों ने रोजगार की मांग लेकर कोल डिस्पेच का काम कर रही ठेका कंपनी एम पी टी का काम बंद करवा दिया। इस दौरान एम पी टी कंपनी के अधिकारी और भूविस्तापितो में कहासुनी हो गई,यह कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। मामला कुसमुंडा थाने पहुंचा, जहां दोनो पक्षों के लोग जुटने लगे, कुसमुंडा पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश देने का प्रयास किया बावजूद इसके नियोजित कंपनी और भूविस्थापीत थाने में ही आपस में भिड़ गए।
कुसमुंडा खदान में हुई मारपीट थाने तक पहुंची,पुलिस ने की कार्यवाही..
Also Read:- New Bajaj Pulsar 125 2023 घर ले जाये मात्र 2900 रूपये प्रति माह दे कर, जानिए कैसे ?
मौके पर पहुंचे दर्री सीएसपी ने पूरे मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए ठेका कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने के निर्देश दिए हैं। वहीं SECL प्रबंधन द्वारा भी मामले की शिकायत कुसमुंडा थाने में की गई है। फिलहाल पूरे मामले पर और आगे जांच कर कार्यवाही करने की बात कही हुए है।