एचएमएस यूनियन के 300 सदस्यों ने एटक यूनियन का थामा दामन, हरिद्वार सिंह ने दिलाई सदस्यता
एचएमएस यूनियन के 300 सदस्यों ने एटक यूनियन का थामा दामन, हरिद्वार सिंह ने दिलाई सदस्यता…
कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में संयुक्त कोयला मजदूर सभा (एटक) का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें एटक के केंद्रीय महासचिव हरिद्वार सिंह शामिल हुए। इसके अलावा एसईसीएल वेलफेयर समिति सदस्य अजय विश्वकर्मा, टी धर्मा राव एसईसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य, क्षेत्रिय अध्यक्ष चिरमिरी क्षेत्र लिंग राज नायक, गेवरा और दीपका क्षेत्र के पदाधिकारी, क्षेत्रिय सचिव कुसमुंडा अजीत सिंह, क्षेत्रिय अध्यक्ष कुसमुंडा वीरेंद्र टंडन, कुरु राम, वेदराम, जगन्नाथ, नरेश साहू, अलख राम, कृष्ण कुमार गवेल और कुसमुंडा क्षेत्र इकाई से अश्वनी शाह, विश्वजीत मुखर्जी, मयंक सिंह, प्रशांत तिवारी, आरके जैन सहित कार्यकर्ता शामिल हुए। सम्मेलन में एचएमएस यूनियन से बीएल महंत के नेतृत्व में 300 एचएमएस सदस्यों ने एटक की रीति नीति से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की।