कोरबा पुलिस की अवैध कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी, नशीली दवाई, कच्ची शराब, देशी शराब,गांजा रखने और बिक्री करने वालों को पुलिस ने पकड़ा….
कोरबा पुलिस की अवैध कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी, नशीली दवाई, कच्ची शराब, देशी शराब,गांजा रखने और बिक्री करने वालों को पुलिस ने पकड़ा….
02 आरोपियों से 276 नग नशीली टेबलेट किया गया जप्त,कोरबा पुलिस के द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुए 05 प्रकरणों में कुल 57 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 41 पाव देसी प्लेन मंदिरा शराब किया जप्त, कुल 05 लोगों को भेजा गया जेल,
शराब पीकर वाहन चलाने वाले 05 लोगों के विरुद्ध 185 एमव्ही एक्ट की कार्यवाही किया गया है।कोरबा पुलिस ने अवैध गांजा के सौदागर से 03 किलोग्राम गांजा रखकर बिक्री करने वाले को दबोचा…
पूरे मामले को लेकर पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर लगातार पुलिस के द्वारा अवैध कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी कड़ी में दिनांक 18/02/2024 को भी अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध गांजा, शराब एवं नशीली पदार्थ के विरूद्ध सख्ति से कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना/ चैकी के द्वारा अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही किया गया है। इसी कड़ी में
उरगा पुलिस के द्वारा आरोपी चंद्रदेश महंत एवं श्रीमती रजवाना बेगम के कब्जे से 276 नशीली टेबलेट जप्त कर नार्कोटिक्स अधि. के तहत किया गया कार्यवाही।
कोतवाली पुलिस के द्वारा राताखार अटल आवास के पास 01 आरोपी जानकी मिश्रा के कब्जे से 03 किलो गांजा जप्त किया गया जिसमें एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा गया।
कोरबा पुलिस के द्वारा अलग-अलग जगह पर अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुए 05 प्रकरणों में कुल 57 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 41 पाव देसी प्लेन मंदिरा शराब किया जप्त, कुल 05 लोगों को भेजा गया जेल है। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 05 लोगों के विरुद्ध 185 एमव्ही एक्ट की कार्यवाही किया गया है।
चौकी सर्वमंगला क्षेत्र अंतर्गत सर्वमंगला चौक उद्यान के पास से 41 पाव देसी प्लेन मंदिरा शराब को किया गया जप्त।
थाना हरदीबाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामपुर पखनापारा में 40 लीटर कच्ची महुआ शराब को किया गया जप्त।थाना बांकीमोंगरा क्षेत्र अंतर्गत सुमेधा में 10 लीटर कच्ची महुआ शराब को किया गया जप्त। चौकी रजगामार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छापर भाटा बुंदेली में 04 लीटर कच्ची महुआ शराब को किया गया जप्त । थाना लेमरू क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़गांव में 03 लीटर कच्ची महुआ शराब को किया गया जप्त। पुलिस टीम के द्वारा आगे भी अवैध कारोबार पर पूर्णतः लगाम लगाने के लिए संगठित अपराधों के खिलाफ लगातार आगे भी कार्यवाही की जावेगी।