
KORBA NEWS : कहर बरपा रहा हाथियों का दल, 2 महिला की छीनी सांसें, 2 गंभीर रूप से घायल…
कोरबा : जिले में हाथियों का आतंक जारी है. इस बार एक दंतैल हाथी ने 2 महिला की जान ले ली. साथ ही 2 को गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास को लोगों ने घायलों को डायल 112 की मदद से अस्पताल पहुंचाया.
<script async src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-6247554110296925″
crossorigin=”anonymous”></script>
<!– sticky ads –>
<ins class=”adsbygoogle”
style=”display:inline-block;width:428px;height:60px”
data-ad-client=”ca-pub-6247554110296925″
data-ad-slot=”6441420389″></ins>
<script>
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
</script>
बता दें कि, कटघोरा वनमण्डल के चोटिया डंप एरिया में हाथियों का उत्पात जारी है. ऐसे में 2 महिलाओं की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार, महिलाएं पुटु लेने गई थी. इसी दौरान दंतैल हांथी ने अपना शिकार बनाया. मृतक और घायल एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. घटना में ननद-भाभी की मौत हुई है. वहीं भांजा और मृतक महिला का पति घायल हुआ है.
ग्रामीणों का कहना है कि, केंदई और ऐतमा नगर रेंज में 41 हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है. फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. झुंड से बिछड़े हाथी ने घटना को अंजाम दिया है. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश कर रही है.