देश में बनेगी कांग्रेस की सरकार और ज्योत्सना भारी बहुमत से जीतेंगी लोकसभा – पुरषोत्तम कंवर
शेत मसीह - गेवरा दीपका क्षेत्र संवाददाता
देश में बनेगी कांग्रेस की सरकार और ज्योत्सना भारी बहुमत से जीतेंगी लोकसभा – पुरषोत्तम कंवर
दीपका में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने किया ज्योत्सना महंत का पुरजोर समर्थन..
लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका हैं एवम कोरबा लोकसभा सीट से जहां इस बार कांग्रेस ने अपनी वर्तमान सांसद ज्योत्सना महंत पर भरोसा जताते हुए उन्हें उम्मीदवार बनाया है वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय को अवसर प्रदान किया है । हालांकि दुर्ग एवं दिल्ली की राजनीति करने वाली सरोज पांडेय को कोरबा क्षेत्र की जनता कितना भाव देती है ये देखने का विषय होगा । उनके बाहरी होने को एवं राज्यसभा सांसद रहते हुए भी कोरबा की तरफ नज़र ना करने के विषय को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता अब मुखर होकर बोलने लगे हैं ।
देश में बनेगी कांग्रेस की सरकार और ज्योत्सना जीतेंगी लोकसभा – पुरषोत्तम कंवर
दीपका में आयोजित कोरबा लोकसभा के ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व विधायक पुरषोत्तम कंवर ने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा की कार्यकर्ता इस बात को लेकर पूरे आत्मविश्वास से प्रचार करें की देश में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है और ज्योत्सना महंत भारी मतों से कोरबा से जीतकर लोकसभा जाएंगी और कोरबा लोकसभा क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधित्व करेंगी । उन्होंने आगे कहा की दस साल में नरेंद्र मोदी की सरकार ने कोई भी वायदा पूरा नहीं किया बल्कि अब दो करोड़ नौकरी प्रतिवर्ष के वायदे के उलट ये कहने में लग गई है की नौकरी देना सरकार का काम नहीं है । महंगाई , विदेश नीति ,महिला सुरक्षा , आतंकवाद जैसे सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर मोदी सरकार पूरे तरीके से विफल रही है ।
कांग्रेस देगी प्रत्येक महिला को एक लाख रुपए सालाना – सुरेंद्र प्रताप जायसवाल
जिला कांग्रेस कमिटी के ग्रामीण अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की ज्योत्सना महंत के काम पर और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को चुनाव लडना है और आने वाले चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करनी है । उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में न्याय योजना को लागू करेगी जिसके तहत देश की प्रत्येक महिला को सालाना एक लाख रुपए मिलेंगे जिसके द्वारा एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य के द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी ।
क्षेत्र की सेवा में ज्योत्सना रहीं समर्पित , सांसद पर गर्व – हरीश परसाई
प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रदेश सचिव एवं खाद्य आयोग सदस्य हरीश परसाई ने कहा की कोरबा क्षेत्र की सांसद रहते हुए भूविस्थापितों की समस्याओं , प्रदूषण के समस्या और को ट्रेनों के रद्द किए जाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर मोदी सरकार से पूरी मजबूती से सवाल किया है , और विपक्ष में रहने के बावजूद क्षेत्र के विकास में लगातार योगदान देती रहीं । ऐसे में प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने सांसद पर और वर्तमान कांग्रेस प्रत्याशी पर गर्व करना चाहिए और साथ ही साथ दृण–संकल्पित होकर चुनाव जितवाने में लग जाना चाहिए ।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक पुरषोत्तम कंवर , जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल , पीसीसी महामंत्री हरीश परसाई , प्रदेश कांग्रेस कमिटी के संयुक्त सचिव तनवीर अहमद , सांसद प्रतिनिधि पोषक दास महंत , प्रदेश संयुक्त महासचिव रजनीश तिवारी , वरिष्ठ कांग्रेस नेता विकास शुक्ला , गोपाल यादव , दिलीप सिंह , पार्षद रामू कंवर गया प्रसाद चंद्र , इश्तिखार अली, हर्षित देवी , एल्डरमैन केदार नाथ सिंह , अफजल अली , कुलदीप तिवारी , विकास सिंह , सुरजदास मानिकपुरी , श्रीदेवी नायर आशदेवी रजक , चंद्रकली यादव , प्रशांति सिंह , अनीता तिवारी , भोरेश्वर नागपुरे, राकेश देवांगन , राजेश यादव , मो. जुनैद अख्तर , लक्ष्मी पाटले , कृष्णपाल सिंह ,बालेंद्र सिंह , युवा कांग्रेस कटघोरा अध्यक्ष रहमान खान , आई टी सेल अध्यक्ष तारकेश्वर मिश्रा , विक्की श्रीवास , फैयाज अंसारी , मुकेश कंवर , वर्षा , बबिता , धर्मिन देवी , भरत मिश्रा , रोशन निर्मलकर , आर. बी. शर्मा आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन तनवीर अहमद ने किया एवम आभार प्रदर्शन शेत मसीह ने किया ।