Chhattisgarh

सवारी ऑटो और स्कूल बस में भिड़ंत, कई लोग गंभीर रूप से हुए घायल

सतपाल सिंह...

कोरबाजिले के कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर तेज रफ्तार सवारी ऑटो और स्कूल बस में भिड़ंत हो गई, जिसमें ऑटो चालक सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,जिन्हे इलाज के लिए कोरबा अस्पताल ले जाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार की सुबह तकरीबन ११ बजे कोरबा कुसमुंडा मार्ग के वैशाली नगर खमरिया मोड के पास कुसमुंडा से कोरबा की ओर जा रही सवारी ऑटो और ग्राम खहरिया से मुख्य रोड पर आ रही स्कूल बस की भिड़ंत हो गई,जिसमें ऑटो चालक सहित कई सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है की हादसे की मुख्य वजह सड़क किनारे खड़ी ट्रक है,जिस कारण ग्राम खमरिया की ओर से निकल रही बस को मुख्य सड़क पर आ रही ऑटो दिखाई नहीं दी और ऑटो से टक्कर हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कोरबा अस्पताल ले जाया गया है। वैशाली नगर निवासी एक व्यक्ति ने बताया की कुछ दिन पूर्व भी इसी तरह का हादसा यहां हुआ था,जिसमें एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ था। भारी वाहन मालिक और चालकों को मोड़ वाले स्थान पर वाहन खड़ी करने से बचना चाहिए,जिससे ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति ना हो। कुछ दिन पूर्व इसी मार्ग के बरमपुर मोड पर हुए हादसे में स्कूटी चालक एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *