जेल से छूटने के बाद फिर डीजल चोरी करने घुसा खदान,बोलेरो वाहन सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोरबा – जिले की साइबर सेल कोरबा एवं कुसमुंडा पुलिस के द्वारा डीजल चोर के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। जिसके तहत डीजल चोर के कब्जे से 350 लीटर डीजल एवं बोलेरो वाहन को जप्त किया गया है। पकड़े गए आरोपी का नाम उमाकांत पिता कुंजराम काले उम्र 34 साल साकिन गेवरा बस्ती कोटवार मोहल्ला कुसमुंडा जिला कोरबा एवम लखन दास पिता स्व. हीरा दास महंत उम्र 38 वर्ष साकिन गेवरा बस्ती कोटवार मोहल्ला कुसमुंडा जिला कोरबा है। पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध कबाड, डीजल चोरी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के संबंध में दिये गये निर्देशो के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविंद्र मीणा मार्गदर्शन में साइबर सेल कोरबा एवं थाना कुसमुंडा द्वारा दिनांक 09.03.2024 को पुलिस टीम को सूचना मिली कि खदान के अंदर डोजर क्रमांक 12147 से डीजल चोरी कर बोलोरो वाहन क्रमांक सीजी 12 बी बी 5985 भाग रहे हैं पुलिस टीम को सूचना प्राप्त होते ही उक्त दोनों व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया उनके कब्जे से बोलेरो वाहन के डिब्बे में रखें 350 लीटर अवैध डीजल बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ अपराध धारा पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी के कब्जे से चोरी गये लगभग 350 लीटर डीजल एवं बोलेरो वाहन को जप्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ विधिवत् कार्यवाही किया जा रहा है। आपको बता दें आरोपी उमा कांत काले कुछ ही दिन पूर्व डीजल चोरी के आरोप में जेल की हवा खा चुका है,और अब फिर से जेल से छूटते ही फिर खदान में डीजल चोरी करते पकड़ा गया है।