Chhattisgarh

जिला अस्पताल के आवासीय परिसर में घुसा विशाल कोबरा, फुंकार देख सब के रूह कांप गए, जितेंद्र सारथी ने किया खतरनाक रेस्क्यु

कोरबा – जिला अस्पताल के आवासीय परिसर में उस समय लोगों के हाथ पैर फूल गए जब लोगों को एक जोर से फुफकार सुनाई दिया लोगों को यह समझते देरी नहीं लगा की वह साप हैं जैसे तैसे हिम्मत कर के लोगों ने पास जाकर देखा तो उनके रोंगटे खड़े हो गए एक किनारे 5 फिट का विशाल काय कोबरा सांप बैठा हुआ था जिसके बाद काम कर रहे लोगों ने डॉक्टर झलारिया को बताया गया फिर इसकी जानकारी बिना देरी किए डॉक्टर झलारिया के द्वारा वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया गया जिस पर सारथी ने बालको क्षेत्र में होने की बात कहीं और तब तक उस पर नज़र रखने की बात कही फिर थोड़ी देर बाद जिला अस्पताल परिसर पहुंच कर भीड़ को दूर किया और फन फैलाए बैठे कोबरा (नाग) को बड़ी सावधानी से रेस्क्यु कर डिब्बे में बंद किया तब जाकर आस पास के लोगों ने राहत भरी सास लिया फिर थोड़ी देर बाद उसको जंगल में छोड़ दिया गया।

वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी का जिला अस्पताल के डीन डॉ अविनाश मिश्राम और डॉक्टर झलारिया ने विशेष रूप से धन्यवाद किया साथ ही डॉक्टर झलारिया ने आम जनों ने अनुरोध किया कि जब भी सर्प दंश हो जिला अस्पताल पहुंचे, सर्प दंश होने पर झाड़ फूंक न करवाए बल्की जिला अस्पताल में उचित व्यवस्था होने की बात कहीं।

वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम कोरबा,हेल्प लाईन नंबर

8817534455,7999622151

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *