कोरबा – युवती से ट्रेलर वाहन में दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजू सैनी की खबर....
कोरबा – युवती से ट्रेलर वाहन में दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार….. देखें वीडियो
कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आज से लगभग 5 माह पूर्व से एक फरार बलात्कार का आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । पुरा मामला इस प्रकार है कि लगभग 6 माह पहले दिनांक 24 /09/2023 को प्रार्थिया ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ट्रेलर क्रमांक CG -12 AY – 6719 का चालक अंसार अंसारी के द्वारा प्रार्थिया को बहला फुसला कर ट्रेलर में बैठाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया जिसके बाद प्रार्थिया ने किसी तरह बांकीमोंगरा थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाया । वहीं आरोपी घटना दिनांक से फरार हो गया था । पुलिस द्वारा घटना उपयुक्त ट्रेलर को जप्त कर लिया गया था मगर आरोपी फरार हो गया था जिसका पतासाजी किया जा रहा था जहां लगभग 6 माह से फरार आरोपी को हैदराबाद तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया । आरोपी मुलरुप से जिला गढ़वा झारखंड का निवासी है । आरोपी को पकड़ने में साइबर सेल कोरबा सहित थाना बांकीमोंगरा पुलिस का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।