AAj Tak Ki khabarChhattisgarh

अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी और सम्मान समारोह का हुआ आयोजन 

शेत मसीह

अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी और सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

कोरबा – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से गांवो की समस्याओं के खिलाफ लड़ रही ग्रामीण महिला नेत्रियों का सम्मान समारोह और महिलाओं के अधिकार तथा समानता के लिये संघर्ष विषय पर संगोष्ठी का आयोजन भुविस्थापित ग्राम नराईबोध में आयोजित की गई ।

ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति एवं छत्तीसगढ़ नव प्रगति मंच के सयुंक्त आयोजन में ग्राम नराईबोध में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आयोजित की गयी । कार्यक्रम के आरम्भ में भारत की प्रथम महिला शिक्षिका और समाज सेविका सावित्रीबाई फुले की महिलाओं के अधिकार और शिक्षा सहित सामाजिक सेवाओ के लिए याद किया गया और उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि दी गयी । उसके पश्चात कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने अपनी परिचय के साथ जीवन की विभिन्न घटनाओ और समस्याओं को रखा । इस अवसर पर ऊर्जाधानी भुविस्थापित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने महिला दिवस की इतिहास ,भारतीय समाज मे महिलाओं की संघर्षो और वर्तमान समय मे महिलाओं की स्थिति तथा योगदान के विषय मे विस्तार से व्यख्यान दिया और महिलाओं के सामाजिक , आर्थिक , राजनैतिक सशक्तिकरण के लिए उठाए जा रहे विभिन्न कार्य्रकम और योजनाओं की जानकारी दी । उन्होंने खनन क्षेत्रो , विस्थापन के कारण उत्पन्न समस्याओ के निराकरण के लिए महिलाओं की भूमिका पर भी अपने बातें रखते हुए आगामी संघर्षो के नेतृत्व का आव्हान किया । कटघोरा विधायक की धर्मपत्नी शांति पटेल , पार्षद सुरति कुलदीप , महिला नेत्री अनसुइया राठौर , भुनेश्वरी देवी , शशि साहू , सीमा देवी सोनी , ज्योति दीवान , निरंजना कंवर, सुशीला कंवर आदि ने शिक्षा , अंधविश्वास , छुआछूत , समाज मे महिलाओं की समता व समानता जैसी विषयों पर अपना विचार व्यक्त किया और समाज मे महिलाओं की बराबरी के लिए सतत संघर्ष के रास्ते पर आगे बढ़ने का आव्हान किया ।

इस कार्यक्रम में सावित्री पटेल हेम महंत मारुति साहू जयंती शर्मा सुशीला श्रीवास उर्मिला पटेल सरोज जायसवाल ज्योति प्रभा महंत तारामणि कश्यप रामबाई लहरे भुनेश्वरी दास सुशीला कंवर प्रमिका महंत निरतुला यादव रमिला यादव गंगा पटेल नानी बाई कुसुम बाई लक्ष्मीन बाई शारदा महंत किरण यादव पार्वती केवट परमेश्वरी रीमा महंत सावित्री यादव सरस्वती कैवर्त कृष्णा कंवर जानकी बाई श्याम बाई सूरज कुंवर कीर्तन बाई कंवर जीराबाई बृहस्पति बाई गंगाबाई सीमा सोनी मीना सोनी शिव कुमारी अहिल्या दास अंबिका बाई साहू रेखा सोनी सोनी मनहर गुरुवारी नाग मुमताज मंसूरी सुनीता महंत कमलाबाई यादव नीलू यादव रीना संतोषी बाई कुसुम अगरिया सहित सैकड़ों महिलाओं ने भागीदारी किया ।कार्यकम का संचालन दीपक यादव ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अनुसुईया राठौर अमृता यादव विजयपाल सिंह तंवर रुद्र दास महंत संतोष चौहान सतीश चंद्रा ललित महिलांगे बसंत कुमार कंवर सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी एवं विभिन्न ग्राम के नराईबोध धरमपुर जेलपारा रलिया रतिजा डगनियांखार गेवरा बस्ती अण्डीकछार बेलटिकरी कृष्णा नगर अमगांव मलगांव सुवाभोड़ी हरदीबाजार कटकीडबरी दर्जनों भर ग्रामों सहित अनेक महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *