इनकम टैक्स छापे में मिली 3530000000 रुपये की इतनी बड़ी रकम की 6 दिन से नोट गिनते-गिनते अफसर के छूटे पसीने
इनकम टैक्स छापे में मिली 3530000000 रुपये की इतनी बड़ी रकम की 6 दिन से नोट गिनते-गिनते अफसर के छूटे पसीने
इनकम टैक्स छापे में मिली 3530000000 रुपये की इतनी बड़ी रकम की 6 दिन से नोट गिनते-गिनते अफसर के छूटे पसीने। शराब बनाने वाली ओडिशा की एक कंपनी के समूह से जुड़े विभिन्न स्थानों पर आयकर विभाग की छापेमारी लगातार छठे दिन सोमवार को भी जारी रही और अब तक कुल 353 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी बरामद की गई है. देशभर में किसी जांच एजेंसी द्वारा महज एक कार्रवाई के तहत बरामद की गई यह अब तक कि सर्वाधिक धनराशि है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
यह भी पढ़े :-Splendor भी नहीं है लाइन जब उतरे Bajaj Platina का ये शानदार लुक रोड पे जिसके फीचर्स के आगे टिक न पाए कोई और
आयकर विभाग के अधिकारियों ने बौध जिले में कांग्रेस सांसद के परिवार के स्वामित्व वाली ‘बौध डिस्टिलरीज की सुदापाड़ा इकाई में पहुंचे, जहां केंद्रीय एजेंसी ने छह दिसंबर को अपना तलाशी अभियान शुरू किया था.अधिकारियों ने बताया कि संबलपुर, टिटलागढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर और भुवनेश्वर में भी छापेमारी की गई.
Such a huge amount of Rs 3530000000 found in income tax raid इनकम टैक्स की छापेमारी में मिली 3530000000 रुपये की इतनी बड़ी रकम
उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी पेशेवरों के साथ आयकर विभाग की टीम ने रविवार रात को जब्त नकदी की गिनती पूरी कर ली और अब बरामद दस्तावेजों पर ध्यान केंद्रित किया गया हैएक अधिकारी ने कहा, ‘‘353 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी की गिनती की गई और इसे रविवार रात तक जब्त कर लिया गया. देश में यह किसी भी जांच एजेंसी द्वारा महज एक कार्रवाई के तहत बरामद की गई अब तक कि सर्वाधिक धन राशि है.’’