आज से दो दिन इमली छापर रेल्वे फाटक रहेगा बंद, रेल्वे ने मरम्मत की कही बात…

कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत इमली छापर रेल्वे समपार फाटक आज से आगामी दो दिन बंद रहेगा। रेल प्रबंधन ने मरम्मत कार्य का हवाला देते हुए कोरबा कलेक्टर को पत्र लिख कर इसकी सूचना दी है। आज ३० और ३१ अक्टूबर को यह रेल फाटक सुबह १० बजे से शाम ७ बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान वाहन लक्ष्मण नाला बायपास से आवाजाही करेंगे।