AAj Tak Ki khabarIndia News UpdateNationalTaza Khabarदेश

बड़ा हादसा: शादी में आतिशबाजी से घर में लगी आग, एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत

बिहार के दरभंगा जिले के एक गांव में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात एक विवाह समारोह के दौरान की गई आतिशबाजी से एक घर में आग लग गई। इस घटना में एक ही परिवार के 6 लोगों और तीन मवेशियों की मौत हो गई। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं।




आतिशबाजी की चिंगारी से सिलेंडर में ब्लास्ट

पुलिस के मुताबिक, अंटोर गांव में देर रात शादी समारोह में आतिशबाजी की जा रही थी। बताया जाता है कि इसी आतिशबाजी की चिंगारी से घर में आग लग गई। इस बीच घर में रखे रसोई गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ और देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई। घर में बड़ी मात्रा में डीजल भी रखा हुआ था, जिससे आग और भड़क गई। इस घटना में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। बहेड़ा के थाना प्रभारी चंद्रकांत ने शुक्रवार को बताया कि मृतकों में सुनील कुमार, लाली देवी और कंचन देवी सहित तीन नाबालिग बच्चे हैं।

गांव में पसरा मातम

पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि रात 11 बज कर करीब 15 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद थाना प्रभारी एवं अग्निशमन अधिकारी को भेजा गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है।

बड़ा हादसा: शादी में आतिशबाजी से घर में लगी आग, एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत

जलकर राख हुए पालतू पशु

ग्रामीणों ने बताया कि दरभंगा जिले के अलीनगर प्रखंड के बहेड़ा थाना क्षेत्र के अंटोर गांव में बीती रात छगन पासवान की बेटी की शादी थी। बारातियों के ठहरने और खाने का प्रबंध रामचंद्र पासवान के आवासीय परिसर में किया गया था। बारातियों ने वहां आतिशबाजी की जिससे शामियाने में आग लग गई। आग से वहां रखे रसोई गैस के एक सिलेंडर में विस्फोट हो गया। आग की चपेट में आकर उनके परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। 3 पालतू पशु भी जलकर राख हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *