AAj Tak Ki khabarIndia News UpdateNationalTaza Khabarदेश

Accident News : भीषण सड़क दुर्घटना, शादी समारोह से लौट रहे नौ लोगों की दर्दनाक मौत

राजस्थान के झालावाड़ जिले के अकलेरा इलाके में NH-52 पर भीषण सड़क दुर्घटना की खबर है, इस सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक एक मारुति वैन और ट्रॉले की जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिससे मौके पर ही नौ लोगों ने दम तोड़ दिया। कहा जा रहा है कि सभी मृतक मध्य प्रदेश से किसी शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे। मारुति वैन में सवार लोग राजस्थान के डुंगरगांव, बागरी समाज के बताए जा रहे हैं जो दुर्घटना में मारे गए हैं।  सभी मृतकों के शव को अकलेरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। घटनास्थल पर अकलेरा पुलिस पहुंच गई है और जांच की जा रही है।




बारातियों से भरी वैन को ट्रोले ने मारी टक्कर, हादसे में नौ की मौत

राजस्थान के झालावाड जिले के अकलेरा में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रोले ने वैन को टक्कर मार दी और इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। हादसा आज तड़के हुआ है। जानकारी के अनुसार सभी लोग वैन में सवार होकर मध्यप्रदेश से शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर डुगरगांव लौट रहे थे और इसी दौरान पचोला के समीप एक बेकाबू ट्रॉले ने वैन को टक्कर मार दी।

Accident News : भीषण सड़क दुर्घटना, शादी समारोह से लौट रहे नौ लोगों की दर्दनाक मौत

पुलिस ने दी जानकारी

अकलेरा थाना प्रभारी संदीप बिश्नोई ने बताया कि अकलेरा के समीप डूंगर गांव के बागरी समाज के लोग शनिवार को अपने रिश्तेदार के शादी समारोह में मध्य प्रदेश गए थे। बारात में से लाटते समय उनकी वैन तेज रफ्तार ट्रोले की चपेट में आ गई और यह दुर्घटना हुई। उन्होंने कहा कि हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव को अकलेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *