AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar
CG में भीषण सड़क हादसा… तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र के ढ़ौर गांव एक तेज रफ्तार हाईवा ने एक ही परिवार के चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है और एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि सभी लोग एक ही बाइक से गृह प्रवेश कार्यक्रम में कचांदुर गए थे और सोमवार की सुबह वापस लौट रहे थे। रस्ते में ग्राम धौर के पास हाइवा गाड़ी ने इन सभी को चपेट में ले लिया। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
CG में भीषण सड़क हादसा… तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
जबकि एक बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतक का नाम राजेश साहू (उम्र32 ), रानी साहू (उम्र 28 ) (मृतक की बहन) और उसकी भांजी जिसकी उम्र 12 साल बताई जा रही है। उनकी मौके पर मौत हो गई है। वहीं दो साल की बच्ची का हालत बहुत गंभीर है। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है।