युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर, इस विभाग ने असिस्टेंट मैनेजर पद पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (नाबार्ड) की ओर से असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए 2023 के लिए अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती के अंतर्गत कुल 150 पद भरे जाने है. इस भर्ती के लिए 02 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अधिसूचना की जांच कर सकेंगे. उम्मीदवार www.nabard.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपए है. एसटी, एससी के सभी अभ्यर्थियों के लिए इसमें 150 रुपये रखी गई है. अभ्यर्थियों को आवेदन करते समय ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा. इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.नाबार्ड अस्सिटेंट मैनेजर ग्रेड ए के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से रिलेटेड ट्रेड में कम से कम 60% मान्य होने चाहिए.अभ्यर्थी अधिसूचना देखकर इसमें अपना आवेदन कर सकते हैं.

वेतन और परीक्षा तिथि

नाबार्ड असिस्टेंट मैनेजर में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 44500- 89150रुपये देय होंगे.पहले फेज की परीक्षा संभावित अक्टूबर 2023 को आवंटित परीक्षा केंद्रों पर करवाई जाएगी. जो कि सीबीटी माध्यम से होगी.नाबार्ड अस्सिटेंट मैनेजर की रिक्ति व 2023 के लिए आवेदन करने के लिए www.nabard.org पर जाएं. मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स पहले पेपर मे और दूसरे पेपर मे अनरिजर्व्ड कैटिगरी को 30% ओबीसी व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को 25% व अन्य कैटेगरी को 20% लानी जरूरी होंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *