Gold Silver Rate:सोने चांदी के रेट में आज भी दिखी जबर्दस्त तेजी,जानिए अपने शहर में 10 ग्राम सोने का रेट

Gold Silver Rate: सोने के दाम में कल ऐतिहासिक ऊंचाई देखे जाने के बाद आज भी सोना थोड़ा उछलकर कारोबार कर रहा है. चांदी की कीमतों में भी तेजी का रुख बरकरार है. जानें आज आपको सोना और चांदी खरीदने के लिए जेब कितनी ढीली करनी पड़ेगी.
Gold Silver Rate: एमसीएक्स पर क्या है सोने का रेट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने और चांदी के रेट में तेजी देखी जा रही है. सोने की बात करें तो आज ये 28 रुपये या 0.05 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. सोना आज 61521 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. इसमें नीचे की तरफ 61412 रुपये और ऊपर की तरफ 61629 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार देखा गया था. सोने के ये दाम इसके जून वायदा के लिए हैं.
एमसीएक्स पर क्या हैं चांदी के रेट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी भी उछाल के साथ कारोबार कर रही है. चांदी आज 196 रुपये या 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 78234 रुपये प्रति किलो के रेट पर मिल रही है. चांदी में आज 78074 रुपये के निचले स्तर देखे गए हैं और ऊपर की तरफ ये 78292 रुपये प्रति किलो तक गई थी. चांदी के ये दाम इसके जुलाई वायदा के लिए हैं.
कल सोना पहुंचा था ऑलटाइम हाई पर
सोने के कीमतें गुरुवार को फिर रिकॉर्ड उच्च स्तरों पर जा पहुंची थीं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दामों में तेजी उछाल के चलते घरेलू बाजार में कीमतें 62000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थीं. गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोने के दामों में 940 रुपये का उछाल देखने को मिला और ये 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल से ऊपर चला गया था.
क्यों आ रही है सोने के दाम में तेजी
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने के बाद बॉन्ड यील्ड में इजाफा देखा गया और इसका असर कीमती मेटल्स जैसे गोल्ड और सिल्वर पर आ गया. इनके दामों में जोरदार उछाल देखा गया और भारतीय बाजार में भी इनकी कीमतों में जोरदार इजाफा रहा.
Also Read:CG NEWS : प्रेमी-प्रेमिका की पेड़ पर लटकी मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस