Facebook पर लड़की से दोस्ती कर नैनीताल के होटल में बुलाया, फिर…
उत्तराखंड के हल्द्वानी की रहने वाली एक लड़की से बलात्कार का मामला सामने आया है।उत्तर प्रदेश के एक पुलिसकर्मी पर बलात्कार का आरोप है। लड़की फेसबुक के माध्यम से पुलिस वाले से मिली थी। दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। आरोपी ने उसे मिलने के लिए नैनीताल बुलाया, जहां उसने मादक पदार्थ पिलाकर बलात्कार किया।आरोपी के विरूद्ध उत्तर प्रदेश में मुकदमा दर्ज हो गया है। मुद्दे की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, मूल रूप से आरोपी गाजियाबाद के रहने वाला है और वर्तमान में वह मुजफ्फरनगर में तैनात है।पीड़िता ने मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजीव सुमन को आपबीती सुनाते हुए कम्पलेन दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता ने तहरीर में बताया कि पांच वर्ष पहले आरोपी ने उससे फेसबुक के माध्यम से संपर्क किया था। दोनों की जान-पहचान पहले दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई।
पुलिसकर्मी ने एक बार उसे मिलने के लिए नैनीताल बुलाया। दोनों वहां घूमे-फिरे और फिर रात होते ही उन्होंने होटल में कमरा ले लिया। पीड़िता का आरोप है कि पुलिसकर्मी ने कोल्डड्रिंक में मादक पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया और फिर उसका बलात्कार किया। सुबह जब उसे होश आया तो उसने इसका विरोध किया। आरोपी ने तब विवाह का वादा किया।
पीड़िता ने बताया कि इसके बाद वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। उसने जब विवाह की बात की, तो आरोपी मुकर गया। जिसके बाद लड़की ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाने में कम्पलेन की। पुलिस का दबाव पड़ने पर आरोपी परिजनों को लेकर हल्द्वानी पहुंचा और विवाह करने को राजी हो गया, लेकिन वापस लौटने के बाद फिर मुकर गया और अब वह महिला और उसके संबंधियों को धमकी दे रहा है। इससे तंग आकर पीड़िता ने मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजीव सुमन से कम्पलेन की। संबंधित थाना प्रभारी अजय श्रोत्रिय ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर आरोपी सिपाही के विरूद्ध सिविल लाइन थाने केस दर्ज कर लिया गया है। मुद्दे की जांच की जा रही है।