इस 3 वजह से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री खाती है सलमान खान से खौफ, जान लेंगे तो आपको भी लगेगा डर

बॉलीवुड के भाईजान कह लो या दबंग खान, उनके चाहने वाले उन्हें कई नामों से बुलाते हैं. लाखों दिलों की धड़कन कहे जाने वाले सलमान खान ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1988 में फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ में साइड रोल निभा कर की थी. उसके बाद सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में मुख्य किरदार में देखा गया था. फिल्म इंडस्ट्री में सलमान खान न सिर्फ एक सफल अभिनेता हैं बल्कि एक सफल फिल्म निर्माता के रूप में भी जाने जाते हैं. शानदार एक्टिंग और अच्छे प्रोड्यूसर के लिए उन्होंने कई पुरस्कार भी अपने नाम किए हैं. सभी के लाडले होने का बाद भी सलमान खान से पूरा बॉलीवुड क्यों कांपता है. चलिए जानते हैं इसके पीछे की 3 वजह.

बॉलीवुड में नहीं मिलता काम

इस बात से हर कोई वाकिफ है कि अगर कोई बजरंगी भाईजान से पंगा लेने की कोशिश करता है तो वे उस व्यक्ति का पूरा करियर चौपट कर देते हैं. उसे फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोई भी काम नहीं देता. ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने सलमान खान से पंगा लिया और उनका करियर पूरा बर्बाद हो गया.

तगड़ा स्टारडम

हर कोई यह बात अच्छी तरह जानता है कि सलमान खान 90 के दशक से बॉलीवुड में सक्रिय हैं. तब से लेकर अब तक उन्होंने कई सफल फिल्में दी हैं. कभी हीरो की भूमिका में तो कभी खलनायक की भूमिका में सलमान खान ने हर फेस को जिया है. अपनी एक्टिंग और नेचर की वजह से उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. इसी वजह से कोई भी सलमान से पंगा लेने से बचता नजर आता है, क्योंकि ऐसा करने पर उन्हें सल्लू मियां के फैंस का गुस्सा भी झेलना पड़ सकता है.

माफ नहीं करते सलमान खान

मासूम से दिखने वाले प्रेम यानी सलमान खान का गुस्सा बहुत खराब है, अगर कोई व्यक्ति उनसे पंगा ले ले तो वे उसे कभी माफ नहीं करते. यह बात बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री बहुत अच्छी तरह से जानती है. यही कारण है कि कोई उनसे पंगा नहीं लेना चाहता.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *