
दीपका खदान में डंफर और केम्पर वाहन पर गिरी बिजली,बाल बाल बचे कर्मचारी…
कोरबा – जिले में एसईसीएल की दीपका खदान में बीते गुरुवार की देर रात आकाशीय बिजली गिरने से कई वाहनों क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है की दीपका एक्सपेंशन के डंपर यार्ड में खड़े वाहनों पर बिजली गिरने से होने से प्रबंधन को काफी नुकसान हुआ है। आकाशीय बिजली की चपेट में 240 टन क्षमता वाले दो डंपर आए जिससे डंफर के विशालकाय टायर सहित ग्लास के परखच्चे उड़ गए और पास में ही खड़ा कैंपर वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है,कि डंपर का टायर फटने से कैंपर वाहन उसकी चपेट में आ गया। किसी भी कर्मचारी के हताहत होने की खबर नही है।