मनोरजन

दिमाग़ की बत्ती बुझाकर हेडलाइट की ट्यूबलाइट जलाने आया इस बंदे का ‘हेडलाइट देसी जुगाड़’ वायरल वीडियो देख बोलोगे ‘हे प्रभु यों का देख लियों’…

दिमाग़ की बत्ती बुझाकर हेडलाइट की ट्यूबलाइट जलाने आया इस बंदे का ‘हेडलाइट देसी जुगाड़’ वायरल वीडियो देख बोलोगे ‘हे प्रभु यों का देख लियों’…सोशल मीडिया पर ‘जुगाड़’ से जुड़े कई वीडियो आए दिन तेजी से वायरल होते रहते हैं. कभी कोई शख्स देसी जुगाड़ का इस्तेमाल करके कुएं या हैंडपंप से अपने आप पानी निकालता है, तो कभी बाइक से कोई जेसीबी बना लेता है. आज हम आपको एक ऐसा ही जुगाड़ का वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे देखकर आपको हंसी भी आ सकती है, लेकिन फिर भी कहेंगे कि छा गए गुरु.




इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स दोपहिया गाड़ी में हेडलाइट नहीं है. ऐसे में उसने लाइट वाली जगह पर एक मोमबत्ती को सेट कर दिया है. उसके आगे शीशा लगा लटका रखा है, ताकि अंदर हवा न जा सके. गाड़ी स्टार्ट करने से पहले वो शख्स शीशा उठाकर मोमबत्ती को जलाता है. शख्स का ये जुगाड़ न सिर्फ गाड़ी की बल्कि दिमाग की भी बत्ती जला देगा.

यह भी पढ़े :-RBI ने लगाई इन चीजों पर पाबंदी, अब 1 मार्च से बंद होने जा रहीं Paytm Payments बैंक, खाते पर मिलेगी यह खास सुविधा जाने 

मोमबत्ती जब जल जाती है, तब वो शीशे को नीचे गिरा देता है. ऐसे में तेज हवा के कारण वो मोमबत्ती बूझती नहीं है, साथ ही उसके जलने के लिए जो हवा चाहिए, वो भी मिलता रहता है. इसके बाद वो शख्स गाड़ी को किक मारकर स्टार्ट करता है और सामान लादकर चल देता है. हालांकि, गाड़ी पर नंबर नहीं लिखा है. ऐसे में ये बताना मुश्किल है कि यह वीडियो कहां का है.

‘हेडलाइट देसी जुगाड़’ वायरल वीडियो 

इस वीडियो को @foodfly96 नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. अब तक इस वीडियो को लगभग 1 करोड़ 50 लाख बार देखा गया है. वहीं, 7 लाख 62 हजार से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है, जबकि 13 सौ से ज्यादा कमेंट्स आए हैं. लाइक भी लाखों में है.

यूजर ने किये ऐसे कमेंट

एक यूजर ने अपने कमेंट में लिखा है कि ये टेकनिक इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए. वहीं, दूसरे ने लिखा है कि इस शख्स ने चक्के की खोज से पहले ही अपनी बाइक की खोज कर ली थी. एक अन्य यूजर तो बाकीयों से कुछ ज्यादा ही आगे निकल गया और लिखा है कि भाई को 999 से ज्यादा मिस्ड कॉल नासा (NASA) से आ चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *