RBI ने लगाई इन चीजों पर पाबंदी, अब 1 मार्च से बंद होने जा रहीं Paytm Payments बैंक, खाते पर मिलेगी यह खास सुविधा जाने
RBI ने लगाई इन चीजों पर पाबंदी, अब 1 मार्च से बंद होने जा रहीं Paytm Payments बैंक, खाते पर मिलेगी यह खास सुविधा जाने। अगर आप Paytm यूज करते हैं तो आपके लिए इस खबर को पढ़ना बहुत जरूरी है। क्योंकि फिनटेक कंपनी पेटीएम 1 मार्च अपने ऐप पर मिलने वाली कई सर्विस को बंद कर रहा है।
RBI ने लगाई इन चीजों पर पाबंदी, 1 मार्च से बंद होने जा रहीं Paytm Payments बैंक के खाते पर मिलेगी यह खास सुविधा जाने। दरअसल आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कड़ा एक्शन लिया है। जिसके बाद अब 29 फरवरी के बाद से कंपनी पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं नहीं दे सकेगी।
Paytm Payment News: पेटीएम पेमेंट्स बैंक ग्राहक अपने खाते में नहीं डालेगा पैसे
साथ ही आरबीआई ने कंपनी को यह आदेश भी दिया है कि 29 फरवरी के बाद मौजूदा ग्राहकों के भी अकाउंट में अमाउंट ऐड करने पर रोक लगा दी जाए। रिजर्व बैंक ने बताया है कि नियमों का पालन न करने की वजह से कार्रवाई की गई है।
Paytm Payment News: RBI banned these services RBI ने इन सेवाओं पर लगाई रोक
आरबीआई ने 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक के ग्राहक अकाउंट, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट, वॉलेट, फास्टैग व नेशनल मोबिलिटी कार्ड्स में पैसा नहीं डाल पाएंगे। नए डिपॉजिट और नया टॉपअप कराने पर भी रोक लगी है। 1 मार्च से कोई भी बैंकिंग सर्विस पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा नहीं दी जाएगी।
Paytm Payment News :इन होगी इन पर कोई पाबन्दी
हालांकि, 29 फरवरी के बाद भी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पर कोई रोक नहीं है। इसके अलावा ग्राहकों के पैसे निकालने पर कोई रोक नहीं लगाई गई है।
Paytm Payment News: ग्राहक करे FASTags का इस्तेमाल
ग्राहक अपने वॉलेट, FASTags, कार्ड में पड़े पैसे इस्तेमाल कर सकेंगे। लेकिन यह प्लेटफ़ॉर्म और उसके ग्राहकों, विशेषकर बिजनेस करने वालों के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि इसका पूरे देश में व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है।RBI ने लगाई इन चीजों पर पाबंदी, अब 1 मार्च से बंद होने जा रहीं Paytm Payments बैंक के खाते पर मिलेगी यह खास सुविधा जाने