मनोरजन

कैसे-कैसे लोग रहते है यहाँ… इस नवजवान लड़के ने रचाई बुढ़िया से शादी लोगो ने दी ऐसी मिशालें- वो कहते है न प्यार अँधा होता है पर इतना अँधा देखे Viral video…

कैसे-कैसे लोग रहते है यहाँ… इस नवजवान लड़के ने रचाई बुढ़िया से शादी लोगो ने दी ऐसी मिशालें- वो कहते है न प्यार अँधा होता है पर इतना अँधा देखे Viral video… उसके ठीक बगल में एक महिला पतला डंडा लिए हुए किसी रिवाज को निभा रही है. साथ में बूढ़ी महिला के पीछे एक और महिला मौजूद है.




लड़के का नाम आजाद पटेल है. जब हमने उसके प्रोफाइल को छाना, तो देखा कि वो इस तरह के कई वीडियोज मनोरंजन के उदेश्य से बनाता रहता है. उसका उदेश्य किसी तरह से वीडियो को वायरल करना होता है. किसी वीडियो में किसी लड़की के साथ रोमांस करता है तो किसी में बूढ़ी महिला की मदद. अब इस वीडियो में वो जिस महिला से शादी करते हुए नजर आ रहा है, दूसरे वीडियो में उसी महिला को अपनी मां बना लेता है.

यह भी पढ़े :-इंडिया में लांच होने जा रहा Nothing 2a ट्रांसपेरेंट फ़ोन लांच होने से पहले दिल लुभावन लीक फीचर्स ने लगाई आग, लुक में निकला Xiaomi का बाप…

लोगो ने दिए ऐसे रिएक्शन 

हालांकि, कुछ लोग जहां इन दोनों को सातों जन्म का आशीर्वाद दे रहे हैं, वहीं ज्यादातर लोग भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं. प्रदीप भारद्वाज नाम के यूजर ने लिखा है कि दादी और पोते के रिश्ते पर कलंक लग गया. वहीं, रीमा गोस्वामी ने लिखा है कि क्या कलियुग है, दादी की उम्र वाली से शादी कर रहा है. जबकि रितिक चौहान ने अपने कमेंट में लिखा है, ‘भैया सिंदूर का मतलब समझते हो क्या? लाइक और कमेंट के लिए क्या-क्या लोग करते हैं यार, यह आपके मां की उम्र की हैं रे… सुधर जाओ रे.’

कैसे-कैसे लोग रहते है यहाँ… इस नवजवान लड़के ने रचाई बुढ़िया से शादी लोगो ने दी ऐसी मिशालें- वो कहते है न प्यार अँधा होता है पर इतना अँधा देखे Viral video…

बता दें कि ये शख्स इकलौता नहीं है, जो इस तरह का वीडियो बना रहा है. ऐसे कई और लोग हैं, जो रिश्तों का मजाक बना रहे हैं. एक लड़की ने तो इंस्टाग्राम पर जिस शख्स को अपना पति बताया, उसी शख्स को यूट्यूब पर दादा बना लेती है. वहीं, एक शख्स अपनी छात्रा से इसलिए शादी कर लेता है क्योंकि वह फीस नहीं देती है. बाद में वहीं शिक्षक बना शख्स उसी छात्रा को फेसबुक फ्रेंड बनाकर शादी करता है. ये लोग वायरल होने के लिए इस तरह के वीडियो बनाते हैं, लेकिन भूल जाते हैं कि ऐसे वीडियो से समाज पर क्या असर होगा.

डिस्क्लैमर :-यह खबर इंटरनेट द्वारा ली गयी है सोशल मीडियाअपनी पड़ताल में इस वीडियो को फर्जी पाया. यह वीडियो सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए बनाया गया है.

यह भी पढ़े :-मिडिल क्लास बजट में घर ले जाये आप भी मारुती की 11 सेफ्टी फीचर्स वाली 7 सीटर फैमिली कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *