दिल है बचपन उम्र है 56 की फिर घोड़ी चढ़ने को है तैयार अरबाज खान, मलाइका से तलाक और GF जॉर्जिया से ब्रेकअप के बाद फिर चढ़ा शादी का बुखार
दिल है बचपन उम्र है 56 की फिर घोड़ी चढ़ने को है तैयार अरबाज खान, मलाइका से तलाक और GF जॉर्जिया से ब्रेकअप के बाद फिर चढ़ा शादी का बुखार
दिल है बचपन उम्र है 56 की फिर घोड़ी चढ़ने को है तैयार अरबाज खान, मलाइका से तलाक और GF जॉर्जिया से ब्रेकअप के बाद फिर चढ़ा शादी का बुखार. खान परिवार में जल्दी ही शहनाईयां बजने वाली हैं. जी हां, सलीम खान के बेटे और सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान दूसरी शादी करने जा रहे हैं. अरबाज का 6 साल पहले मलाइका अरोड़ा से तलाक हुआ था, जिसके बाद वह जॉर्जिया एंड्रियानी से अपनी नजदीकियों को लेकर सुर्खियों में रहे. लेकिन, जॉर्जिया को कुछ सालों तक डेट करने के बाद अरबाज का उनसे भी ब्रेकअप हो गया.
अब 56 साल के अरबाज की जिंदगी में फिर प्यार की एंट्री हो गई है और अभिनेता उनसे शादी के लिए भी तैयार हैं. अरबाज अपनी गर्लफ्रेंड शौरा खान के साथ निकाह करने वाले हैं. यही नहीं अरबाज खान की शादी की तारीख भी तय हो चुकी है और इसी के साथ खान परिवार में नई दुल्हन के स्वागत की तैयारी भी शुरू हो गई है.
Also read this :-Apache भी घुटने टेक देगी Bajaj Pulsar CNG बाइक के आगे फीचर्स है बवाल चलेगी मात्र 100 रूपए में 140KM
अरबाज खान गर्लफ्रेंड शौरा खान के साथ 24 दिसंबर को निकाह के लिए तैयार हैं. शादी की तारीख तय है और खान परिवार भी घर में नए सदस्य के स्वागत के लिए रेडी है. अरबाज और मलाइका का 6 साल पहले तलाक हुआ था
दिल है बचपन उम्र है 56 की फिर घोड़ी चढ़ने को है तैयार अरबाज खान, मलाइका से तलाक और GF जॉर्जिया से ब्रेकअप के बाद फिर चढ़ा शादी का बुखार
अरबाज के निकाह की खबर ने उनके फैंस को भी खुश कर दिया है. फैंस अपने फेवरेट स्टार की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर अरबाज खान की होने वाली बेगम कौन हैं. क्योंकि, अब तक अरबाज ने अपने इस रिलेशनशिप का खुलासा नहीं किया था.
बता दें, अरबाज खान की लेडी लव का नाम शौरा खान है, जो प्रोफेशनली सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं. शौरा इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों के साथ काम कर चुकी हैं और कर रही हैं. शौरा रवीना और उनकी बेटी राशा की भी मेकअप आर्टिस्ट रही हैं और अन्य कई सेलेब्स की भी करीबी हैं. लेकिन, अब वह खान परिवार की बहू बनने जा रही हैं. ऐसे में हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है.
Heart is childhood, age is 56, Arbaaz Khan is ready to do horse gram once again.
अरबाज और शौरा की पहली मुलाकात की बात करें तो दोनों पहली बार ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर मिले थे. यहीं से दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई और फिर प्यार हो गया. कहा जा रहा है कि दोनों अपने रिश्ते को लेकर काफी सीरियस हैं और शादी को लेकर भी जल्दबाजी में हैं. इस शादी में खान परिवार और उनके कुछ नजदीकी लोग ही शामिल होंगे. यानी अरबाज और शौरा अपने परिवर और करीबियों की मौजूदगी में ही निकाह करेंगे.
अरबाज की शौरा के साथ ये दूसरी शादी है. इससे पहले अरबाज ने 1998 में मलाइका से शादी की थी, लेकिन फिर दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और दोनों अलग हो गए. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि मलाइका, अरबाज की कुछ आदतों से परेशान थीं, जिसके चलते उन्होंने अभिनेता से अलग होने का फैसला किया था.
मलाइका ने एक इंटरव्यू में अरबाज को लापरवाह इंसान भी बताया था. हालांकि, दोनों का साथ में एक बेटा अरहान है, जिसकी दोनों मिलकर परवरिश कर रहे हैं. दोनों को अक्सर बेटे के साथ समय बिताते देखा जाता है
मलाइका से अलग होने के बाद अरबाज खान की जिंदगी में एक्ट्रेस और मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी की एंट्री हुई. दोनों पब्लिक में भी एक साथ देखे गए. सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर जमकर प्यार लुटाया, लेकिन ये रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिक पाया. आखिरकार दोनों का ब्रेकअप हो गया और अब अरबाज की जिंदगी में शौरा आ चुकी हैं. जिनसे अभिनेता 24 दिसंबर को निकाह करने जा रहे हैं।
Also read this :-आइटम गर्ल मलाइका अरोड़ा ने अपने हॉट लुक से चारो तरफ मचाया कोहरा शॉट ड्रेस में हाई हिल्स का लगाया तड़का वायरल तस्वीरों ने किया फैंस को मदहोश