Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ

CG NEWS : गोदाम में डंप करके रखा था ढाई लाख की शराब, ढाबा मालिक अरेस्ट

जगदलपुर : सोनारपाल स्थित ढाबा में होली पर अवैध शराब की बिक्री करने वाले संचालक रंजित गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 2.5 लाख की अवैध शराब जब्त को किया गया है. साथ ही एक एसयूवी कार भी बरामद की गई है. आरोपी दूसरे राज्य से शराब लाकर अलग-अलग जगह गोदाम में डंप का रहा था. मामला भानपुरी थाना क्षेत्र का है.

बीजापुर-सुकमा में सक्रिय माओवादियों ने तेलंगाना में किया सरेंडर, 16 महिला सहित 64 नक्सलियों ने डाला हथियार…

इसकी सूचना पर पुलिस ने ढाबा और गोदाम पहुंचकर तलाशी ली. जहां से पुलिस को उड़ीसा और मध्यप्रदेश निर्मित लाखों रुपए की अवैध शराब बरमाद किया है. कार्रवाई में कुल 528.500 लीटर अवैध शराब को जप्त कर लिया गया है, जिसकी कीमत 2,70,790 रुपए आंकी गई है.

Korba Crime News : होली खेलने गए कोयला कारोबारी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने आरोपी ढाबा संचालक रंजीत गुप्ता के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. मामले में पुलि फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकजेस के आधार पर करवाई की जा रही है.

Related Articles