सुरक्षा में सेंध लगाकर डीजल टैंकर कुसमुंडा खदान घुसा,डीजल भरकर निकलने की फिराक में पकड़ाया
सुरक्षा में सेंध लगाकर डीजल टैंकर कुसमुंडा खदान घुसा,डीजल भरकर निकलने की फिराक में पकड़ाया… देखें वीडियो…
कोरबा – कुसमुंडा खदान में डीजल चोरी कर बाहर निकलने का प्रयास कर रहा चारपहिया डीजल टैंकर विभागीय सुरक्षा कर्मियों ने धर दबोचा,हालाकि की चालक और साथी चोर मौके से फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार कुसमुंडा खदान में बीते शनिवार की रात डीजल चोरी करने घुसे डीजल टैंकर (CG 10 BQ 7415) खदान से भारी भरकम मशीनों से डीजल चोरी कर निकलने की फिराक में एक नंबर बैरियर के पास भटक रहा था इसी दौरान विभागीय सुरक्षाकर्मियों की नजर उस टैंकर पर पड़ गई,टैंकर की ओर आता देख चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। सुरक्षा कर्मियों ने उक्त डीजल भरे टैंकर को कुसमुंडा पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने एसईसीएल की शिकायत पर उक्त डीजल वाहन और अज्ञात डीजल चोरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। उक्त वाहन में तकरीबन १ हजार लीटर डीजल भरा हुआ है। पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल यह है की वाहनों के खदान घुसने वाले प्वाइंट पर त्रिपुरा स्टेट रायफल जवानों की तैनाती है बावजूद इसके चारपहिया वाहन खदान घुस रहें है और बड़ी आसानी से डीजल की चोरी कर रहें हैं। अगर इस वाहन पर विभागीय सुरक्षा कर्मियों की नजर नहीं पड़ती तो ये भी बड़ी आसानी से डीजल चोरी कर भाग जाते हैं।