एसईसीएल वर्क शॉप में हुआ हादसा, छत से गिरकर मजदूर की मौत
कोरबा से सतपाल सिंह (जस्सू) की खबर
कोरबा – (सतपाल सिंह) बिना सुरक्षा उपकरणों के काम कर रहे मजदूर की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल सेंट्रल वर्कशॉप का है जहां आज सोमवार की दोपहर ठेकाकर्मी अजय केंवट पिता स्वर्गीय बहरता केंवट उम्र लगभग 18 वर्ष निवासी मुड़ापार कोरबा छत पर सीट लगाने का कार्य कर रहा था,इस दौरान वह छत से नीचे जा गिरा,आनन फानन में उसे नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की सूचना के बाद संबंधित ठेकदार से संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु ठेकदार से संपर्क नही हो पाया। वहीं एसईसीएल प्रबंधन से भी कोई अधिकारी ने इस हादसे की सुध नहीं ली। जबकि एसईसीएल कार्य क्षेत्र में हुए हादसे के लिए प्रबंधन की संवेदन शीलता तो बनती है। फिलहाल मृतक के शव को मर्चुरी में रखा गया है। ऐसी सूचना मिल रही है की आक्रोशित मृतक के परिजन कल हादसे को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करने प्रदर्शन करेंगे। इधर अस्पताल से भेजे गए memo के आधार पर मानिकपुर पुलिस को पूरे मामले की सूचना मिली। हमारे कोरबा आई एन एन प्रतिनिधि सतपाल सिंह ने मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेम चंद साहू से पूरे घटनाक्रम को लेकर कॉल कर बात की तो उन्होंने जांच उपरांत ही बात करने की बात कही। आपको बता दें इस पूरे घटनाक्रम में ठेकेदार की गैर जिम्मेदाराना हरकत सामने आई है वहीं एसईसीएल प्रबंधन के अधिकारियों की एक ठेकाकर्मी की मौत पर असंवेदनशीलता समझ से परे हैं। https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=es4t6jJhnH0xEC9Y