एसईसीएल में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चल रही सी आई एस एफ में लगी गाड़ियां
शेत मसीह
एसईसीएल में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चल रही सी आई एस एफ में लगी गाड़ियां..
ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत का कारनामा, बिल का भी हुआ भुगतान..
एसईसीएल गेवरा में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ठेका लेने और अधिकारियों से मिलीभगत कर बिल निकलवाने का ताजा मामला सामने आया है ।
सुरक्षा पखवाड़ा के नाम पर प्रतिवर्ष लाखों खर्च करने वाले एस ई सी एल गेवरा में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा इतनी बढ़ गई है कि खदान सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले डीआईजी सी आई एस एफ को एस ई सी एल द्वारा उपलब्ध करवाए गए वाहन की ही परमिट , बीमा , रजिस्ट्रेशन सभी फर्जी पाया गया है ।
गौरतलब है कि एस ई सी एल गेवरा में डीजल एवं कोयला चोरों से सीआईएसएफ का सामना होने की आशंका एवं किसी दुर्घटना की आशंका लगातार बनी रहती है । ऐसे में वाहनों में सवार अधिकारियों एवं सुरक्षा जवानों की सुरक्षा के लिए उपलब्ध गाड़ियों के पेपर ही जब फर्जी हैं तो ये सोचने वाली बात होगी कि गेवरा प्रबंधन खदान सुरक्षा के प्रति कितना गंभीर है ।
एक आर टी आई की जानकारी में बात सामने आई है कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ठेकेदार ने खदान में गाड़ी नियोजित की , मुख्य प्रबंधक ई एंड एम ने उन फर्जी दस्तावेजों में गाड़ी को चलवाने की अनुमति दी एवं उन्हीं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मुख्य प्रबंधक वित्त ने बिल का भुगतान किया । फिलहाल पूरे मामले की शिकायत पुलिस एवं सतर्कता आयोग में की जा रही है अब देखना है कि खदान सुरक्षा को लेकर किए गए इस भ्रष्टाचार में पुलिस क्या रुख अपनाती है ।