AAj Tak Ki khabarChhattisgarhExclusiveNationalSECL NEWSदेश
कोल इंडिया में ई 5 से ई 6 में पद्दोन्नत हुए अधिकारियों के स्थानांतरण पर 10 जून तक लगी रोक
देश की महारत्न कंपनी कोल इंडिया में सभी अनुषंगी कंपनियों जिसमें एसईसीएल, एमसीएल, सीसीएल, डब्लू सी एल, ई सी एल, एन सी एल, सी आई एल, बी सी सी एल के ई – 5 रेंक के लगभग 42 अधिकारियों का ई – 6 रेंक में पदोन्नति हुई है । देखें लिस्ट.. पदोन्नति के साथ ही सभी अधिकारियों को एक कम्पनी से दूसरे कम्पनी में स्थानांतरित होने का आदेश भी 13 मार्च 2024 को कोल इंडिया के द्वारा एक कार्यालीन आदेश जारी किया गया था, जिसके अनुसार 31 मई तक उन्हें कार्यभार सम्हालना था, चूंकि लोकसभा चुनाव और आचार संहिता की वजह से इस स्थानांतरण आदेश में पुनः रोक लगाते हुए आगामी 10 जून तक की अवधि कर दी गई है। देखें आदेश की कॉपी… जिसके उपरांत सभी पदोन्नत हुए अधिकारियों को अपनी नई कंपनी में 10 जून तक पहुंच कर पदभार ग्रहण करना होगा।