कुसमुंडा श्रमिक संगठन में बड़ा उठा पटक, इधर अध्यक्ष के निष्कासन की चिट्ठी उधर सामूहिक इस्तीफे की खबर
सतपाल सिंह
कुसमुंडा श्रमिक संगठन में बड़ा उठा पटक, इधर अध्यक्ष के निष्कासन की चिट्ठी उधर सामूहिक इस्तीफे की खबर…
कोरबा – जिले के एसईसीएल कुसमुंडा में एच एम एस श्रमिक संगठन में बीते सोमवार से अब तक बड़ी उठा पटक की स्थिति देखने को मिली। जहां एक ओर एच एम एस के महामंत्री कुसमुंडा क्षेत्र अरुण झा ने संगठन विरोधी कार्यो की वजह से एच एम एस कुसमुंडा के कार्यवाहक अध्यक्ष बृजलाल पनिका को पहले संगठन से बाहर का रास्ता दिखा दिया वहीं अब एक खबर निकल कर सामने आ रही है जिसके तहत एच एम एस के कार्यवाहक अध्यक्ष बृजलाल पनिका सहित कुल 38 लोगों से एच एम एस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। जिसकी चिट्ठी केंद्रीय महामंत्री नाथू लाल पांडेय के नाम प्रेषित की गई है। फिलहाल अब ये देखना होगा की इस सामूहिक इस्तीफे का फायदा कौन सा यूनियन उठाता हैं। देखें सोशल मीडिया पर वायरल दोनों ही चिट्ठी….