कोरबा – जर्जर स्कूल में पढ़ने बच्चें मजबूर, कभी भी हो सकता हैं बड़ा हादसा
ओमकार यादव के साथ मनीष महंत और नटवर लाल की खबर
कोरबा – जर्जर स्कूल में पढ़ने बच्चें मजबूर, कभी भी हो सकता हैं हादसा … देखें वीडियो…
कोरबा – जिले के पड़निया हायर सेकंडरी स्कूल की डराने वाली तस्वीर सामने आई है ,जिसे देख कोई भी डर जाएगा। दीवारों पर बड़ी बड़ी दरारें पड़ चुकी है, स्कूल की हालत जर्जर हो चुकी है,फिर भी प्रशासन और प्रबंधन कोई सुध नहीं ले रही। हाल ही में पसान क्षेत्र अंतर्गत एक स्कूल की छत गिरने से दर्जनों स्कूली बच्चे धायल हो गए थे। पडनिया स्कूल में भी ऐसी घटना कभी भी घट सकती है। हमारी टीम ने स्कूल पहुंच कर प्रभारी प्राचार्य से बात की उन्होंने एसईसीएल प्रबंधन को स्कूल भवन के जीर्णोद्वार के लिए आवेदन देने की बात बताई। उन्होंने कहा की विगत वर्षों में उन्होंने एस ई सी एल को स्कूल की मरम्मत करवाने के लिए पत्र भी लिखा था जिससे अधिकारियों द्वारा आश्वासन भी दिया गया था कि टेंडर हो गया है स्कूल का मरम्मत या नया भवन बन जाएगा परन्तु ऐसा कुछ हुआ नही । यदि स्कूल की हालत ऐसी रही तो दीवार या छत कभी भी गिर सकती है,क्योंकि एस ई सी एल कुसमुण्डा खदान स्कूल से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर है और हैवी ब्लास्टिंग भी खदान में हो रही जिसका एक कारण यह भी है ,स्कूल के दीवारों में दरारों की ,फिलहाल स्कूल में परीक्षा हो चुकी है ,बच्चे घर पर सुरक्षित हैं, अभी तक कोई दुर्घटना नही हुई परन्तु भविष्य में दुर्घटना होने की आशंका है। शिक्षा विभाग को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।