
कुसमुंडा थाना सम्हालेंगे उपनिरीक्षक प्रेमचंद साहू, जिले में अपराध नियंत्रण लिस्ट में टॉप में हैं नाम
सतपाल सिंह
कोरबा – जिले में पुलिसिंग कसावट लाने एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कई थाना और चौकियों के प्रभारियों का आज तबदला कर दिया। एसपी कार्यालय से जारी लिस्ट में कुसमुंडा थाने का भी प्रभार बदल दिया गया है। बीते वर्ष इसी महीने निरीक्षक रूपक शर्मा कुसमुंडा थाने के प्रभारी बने थे, जिन्हे अब बालकों थाना की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। दीपका थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रेमचंद साहू को कुसमुंडा थाने की जिम्मेदारी दी गई है। प्रेमचंद साहू इससे पूर्व सीएसईबी चौकी, मानिकपुर चौकी, उरगा थाना और दीपका थाना की अहम जिम्मेदारी सम्हाल चुके हैं। उप निरीक्षक प्रेमचंद साहू द्वारा अपने चौकी और थाना क्षेत्र में अवैध कार्य जैसे की जुआ, नशीली दवाई, अवैध शराब बिक्री, डीजल, कोयला और कबाड़ चोरी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाते हुए अपराधियों को जेल भेजने का कार्य किया गया है। कोरबा जिले में प्रेम चंद साहू की पुलिसिंग काफी तेज तर्रार मानी जाती है, उनकी कार्यशैली को देखते हुए एसपी ने उन्हें चौकियों के प्रभार के बाद उन्हें सीधे थाना का प्रभार सौंपा। जिसमें सबसे पहले उरगा थाने का प्रभार मिला,जहां प्रभार सम्हालते ही उन्होंने बड़े जुवाडियो पर कार्यवाही की। इसके बाद उन्हें दीपका का प्रभार मिला जहां उन्होंने डीजल चोरों पर नकेल कसी। खदानों में फिर से पैर पसार रहे डीजल चोरी पर अंकुश लगाते हुए डीजल चोरों को सीधे जेल का रास्ता दिखाया और अपने थाना क्षेत्र में यह स्पष्ट कर दिया की यहां अवेध कार्य नही चलेंगे। हालाकि कुसमुंडा में अवैध गतिविधियों पर पूर्ण विराम तो लगा हुआ है परंतु नए थाना प्रभारी के लिए खदान क्षेत्र में आए दिन होने वाले आंदोलन और सड़क पर भारी वाहनों की अव्यवस्था थोड़ी चुनौती रहेगी। देखें आज जारी हुई ट्रांसफर लिस्ट..
