Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG News : ट्रक ड्राइवर से मारपीट, परिवहन आयुक्त ने RTO अफसर को हटाया, रायपुर मुख्यालय में किया अटैच

राजनांदगांव : जिले के पाटेकोहरा RTO में ड्राइवर से मारपीट मामले में अपर परिवहन आयुक्त ने बड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने पाटेकोहरा RTO से परिवहन इंस्पेक्टर संतोष झा को हटाकर रायपुर मुख्यालय अटैच कर दिया है. बता दें कि पाटेकोहरा आरटीओ में RTO अधिकारी ने ड्राइवर की पिटाई की थी. इसके बाद ट्रांसपोर्ट यूनियन ने हंगामा करते हुए घटना का विरोध किया था.

जानिए पूरा मामला 

शनिवार की देर शाम चिचोला NH- 53 के पाटेकोहरा में पदस्थ RTO अधिकारी और एक ट्रक चालक के बीच अवैध वसूली को लेकर कहा सुनी हुई थी. इस दौरान अफसर ने ड्राइवर की की जमकर पिटाई की थी. इसके बाद आक्रोशित ट्रक चालकों ने चक्काजाम कर जमकर नारेबाजी की थी. इस दौरान लगभग 3 घंटे तक आवागमन बाधित रहा. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया था.

CG News : ट्रक ड्राइवर से मारपीट, परिवहन आयुक्त ने RTO अफसर को हटाया, रायपुर मुख्यालय में किया अटैच

Related Articles

Back to top button