कोरबा – घंटाघर कॉम्प्लेक्स की छत से युवक ने लगाई छलांग, कूदने से पहले गले पर धारदार हथियार से काटने के निशान
सतपाल सिंह
कोरबा – जिले के सीविल लाईन थाना अंतर्गत घंटाघर कॉम्पलेक्स से छलांग लगाकार एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया। इससे पहले उसने ब्लेड से अपना गला रेता फिर तीन मंजिला ईमारत से छलांग लगा दी। जमीन पर गिरते वह खून से लथपथ हो गया। फिलहाल युवक की पहचान नही हो पाई है। सूचना मिलते ही 108 संजीवनी एक्सप्रेस की टीम मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया। सूचना मिलने के बाद सीविल लाईन पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। फिलहाल युवक की शिनाख्ती का प्रयास किया जा रहा है, वहीं उसके द्वारा उठाए गए इस आत्मघाती कदम के सवालों के जवाब भी ढूंढे जा रहे है। जिसके जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कोरबा मे मारपीट का वीडियो बनाना युवक को पड़ा महंगा,आरोपियों ने बेरहमी से की व्यवसाई की पिटाई,लिंक पर जाकर देखें वीडियो….
https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=CSu8Nv4HCdTZ_amE