कोरबा – मछली पकड़ने नदी में उतरा ग्रामीण तेज बहाव में हुआ लापता, शाम तक नही चला पता…
राजू सैनी की खबर
कोरबा – मछली पकड़ने नदी में उतरा ग्रामीण तेज बहाव में हुआ लापता, शाम तक नही चला पता…
लिंक पर जाकर देखें वीडियो… https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=qO2f288Ros5SdgMj
कोरबा – जिले में लगातार हो रही बारिश से छोटे नदी नाले उफान पर है। लोग आतुरता वश मछली पकड़ने इन नदी नालों में जाल लगा रहें हैं इसके अलावा नदी नालों में उतर भी रहें हैं ऐसे में पानी का तेज बहाव उनके लिए डूबने का कारण भी बन रहा है। ताजा मामला जिले के बांकीमोंगरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरी का है यहां मछली पकडऩे नदी में गया एक ग्रामीण डूबकर लापता हो गया है। सूचना पर बांकी पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरी निवासी शंकरलाल कंवर आज सोमवार की सुबह 9 बजे के लगभग देवरी गांव से लगे नदी में मछली पकडऩे गया था। जाल लगाने के बाद कुछ देर नदी किनारे विश्राम करने के बाद जब जाल निकालने गया तो एकाएक पानी का तेज बहाव आ गया जिससे वह डूबकर लापता हो गया। शंकर लाल को पानी में समाते अन्य लोगों ने देखा और इसकी सूचना उसके परिजनों के साथ गांव के सरपंच को दी गई। जिस पर सरपंच ने बांकीमोंगरा पुलिस को सूचित किया। सरपंच की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर नदी में लापता हुए ग्रामीण की तलाश शुरू कर दी। इस कार्य में गोताखोरों की मदद भी ली जा फिलाल खबर लिखे जाने तक पुलिस की खोज जारी रही है।