गंगानगर में सार्वजनिक मंच की मांग जल्द होगी पूरी – अशवनी मिश्रा (सदस्य)..
बांकी मोंगरा परिषद अंतर्गत गंगानगर के लोगों की मांग पर सदस्य अशवनी मिश्रा ने नगर पालिका परिषद से गंगानगर में सार्वजनिक मंच निर्माण की मांग के लिए पत्र लिखा है। श्री मिश्रा ने गंगानगर निवासीयों को आश्वासन दिया है की जनता की मांग के अनुरूप जल्द से जल्द कार्य शुरू किया जाएगा। जनता के बीच लगातार नगर पालिका परिषद सदस्य अशवनी मिश्रा द्वारा क्षेत्र मैं दौरा कर समस्याओं से अवगत होकर उनके निदान का प्रयास कर रहे है लगातार साफ सफाई, विद्युत, पानी, खराब सड़को के मरमत के लिए प्रयास कर रहे है चाहे वह परिषद अंतर्गत आने वाले बस्ती, ग्राम या एसईसीएल कालोनीयों से जुड़ी समस्या का निदान विभागों से चर्चा कर निदान का प्रयास कर रहे है ।